20 हजार रुपये घूस लेते राजस्व कर्मी रंगेहाथ गिरफ्तार, SVU की बड़ी कार्रवाई, विभाग में मचा हड़कंप

IMG 7431 jpegIMG 7431 jpeg

इस वक्त एक बड़ी ख़बर मुजफ्फरपुर से आ रही है, जहां स्पेशल विजिलेंस यूनिट ने सुबह-सवेरे छापेमारी की है। विशेष निगरानी इकाई की टीम ने कुढ़नी प्रखण्ड के पंचायत अमरख के राजस्व कर्मचारी जसपाल कुमार को दाखिल-ख़ारिज के नाम पर 20 हजार रुपये घूस लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है।

20 हजार रुपये घूस लेते राजस्व कर्मी गिरफ्तार

दरअसल, मुजफ्फरपुर के मनियारी के रहने वाले नवीन कुमार चौधरी ने जमीन के दाखिल-खारिज के लिए आवेदन दिया था। इस काम को करने के एवज में कुढ़नी प्रखण्ड के अमरख के पंचायत राजस्व कर्मचारी जसपाल कुमार ने उनसे पैसों की डिमांड की थी, जिसके बाद परेशान नवीन चौधरी ने राजस्व कर्मचारी और सीओ के खिलाफ इसकी शिकायत की थी।

SVU की बड़ी कार्रवाई

विशेष निगरानी इकाई ने जांच में आरोप को सही पाया और पटना से SVU की टीम मुजफ्फरपुर पहुंची और जाल बिछाकर आरोपी राजस्व कर्मचारी जसपाल कुमार को 20 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया और उसे अपने साथ पटना ले गई। इस मामले में विशेष निगरानी इकाई ने सीओ अनिल कुमार संतोषी के खिलाफ भी केस दर्ज किया है। दोनों को पटना के निगरानी कोर्ट में पेश किया जाएगा।

whatsapp