गुरु गोविंद सिंह के प्रकाशोत्सव की तैयारी को लेकर समीक्षा बैठक

12 00 340012821patna1

पटना: जिलाधिकारी डॉ. चन्द्रशेखर सिंह ने कहा कि श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के 358वें पावन प्रकाशोत्सव में श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों की सुविधा के लिए सर्वोत्तम प्रशासनिक व्यवस्था रहेगी। जिलाधिकारी डॉ. सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा एवं नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर ने बुधवार को श्री गुरु गोविन्द सिंह जी महाराज के 358वें पावन प्रकाशोत्सव की तैयारी के लिए आयोजित बैठक में तख्त श्री हरिमंदिर जी, पटना साहिब की प्रबंधन कमेटी के साथ तैयारियों की समीक्षा की।

आवासन, परिवहन, विधि व्यवस्था एवं अन्य विषयों पर सदस्यों के साथ विचार विमर्श किया गया तथा अधिकारियों को तख्त श्री हरिमंदिर जी की प्रबंधन समिति से समन्वय स्थापित कर सभी प्रशासनिक व्यवस्था ससमय सुनिश्चित करते हुए संगतों, श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों की हर सुविधा का ख़्याल रखने का निर्देश दिया गया। डॉ. सिंह ने कहा कि 358वें प्रकाशोत्सव का आयोजन 4 से 6 जनवरी, 2025 तक होना निर्धारित है। इसमें देश एवं विदेश से काफी बड़ी संख्या में संगत, श्रद्धालुगण एवं पर्यटक भाग लेंगे। कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों की सुविधा के लिए जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है।

प्रकाशोत्सव के अवसर पर आवासन, परिवहन, यातायात प्रबंधन, विधि-व्यवस्था संधारण तथा भीड़ प्रबंधन की उत्कृष्ट व्यवस्था रहेगी। उन्होंने कहा कि प्रकाशोत्सव के लिए चिकित्सा व्यवस्था, पेयजल, स्वच्छता, विद्युत, अग्निशमन, आपदा प्रबंधन सहित सभी बिन्दुओं पर त्वरित गति से तैयारी की जा रही है। पटना जंक्शन, पटना साहिब एवं अन्य रेलवे स्टेशन पर भीड़ नियंत्रण के साथ-साथ मे आई हेल्प यू काउंटर क्रियाशील रहेगा। पटना सिटी क्षेत्र में कार्यक्रम स्थल, कंगनघाट, गुरूद्वारा एवं मार्ग में विभिन्न स्थलों पर हेल्प डेस्क की स्थापना की जाएगी।

जिलाधिकारी ने कहा कि श्रद्धालुओं के आवासन स्थलों का भी समुचित प्रबंधन रहेगा। मुख्य गुरूद्वारा तख्त श्री हरमंदिर साहिब जी, पटना साहिब भवन, प्रकाश पुंज, गुरू का बाग, बाल लीला गुरूद्वारा, पर्यटक सुविधा केन्द्र, श्री ओ पी शाह सामुदायिक भवन सहित सभी स्थलों पर साफ-सफाई एवं नियमित फॉगिंग की व्यवस्था रहेगी। सफाई व्यवस्था के समुचित संचालन एवं पर्यवेक्षण के लिये नियंत्रण कक्ष क्रियाशील रहेगा। सभी चिन्हित आवासन स्थलों पर अस्थायी शौचालयों का निर्माण एवं पूर्व से निर्मित स्थायी शौचालयों का रख-रखाव सुनिश्चित किया जाएगा। पर्याप्त संख्या में वाटर टैंकर एवं वाटर एटीएम की व्यवस्था रहेगी। प्रकाश की समुचित व्यवस्था रहेगी।

आवश्यकतानुसार अस्थायी विद्युत कनेक्शन लिया जाएगा। सभी स्ट्रीट लाईट, हाई मास्ट लाईट तथा मुख्य मार्गों का लाईट क्रियाशील रहेगा एवं पाकिर्ंग स्थलों पर रौशनी की पर्याप्त व्यवस्था रहेगी। डीएम डॉ. सिंह ने कहा कि इस वर्ष भी प्रकाशोत्सव में पटना नगर निगम द्वारा कचरा का बेस्ट मैनेजमेंट किया जाएगा। संपूर्ण कार्यक्रम एक जीरो वेस्ट इवेंट रहेगा।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.