BSPC 69th प्रिलिम्स के संशोधित आंसर की जारी, इस डेट तक दर्ज कराएं आपत्तियां
बीपीएससी 69वीं प्रिलिम्स में सम्मिलित हुए उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अपडेट है। बिहार लोक सेवा आयोग ने ‘एकीकृत 69वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा 2023 के सामान्य अध्ययन विषय के संशोधित औपबंधिक उत्तर-कुंजियों को जारी कर दिया है। आयोग द्वारा 69वीं प्रारंभिक परीक्षा के संशोधित आंसर-की जारी किए गए और इन्हें डाउनलोड करने के लिए लिंक को भी आधिकारिक वेबसाइट, bpsc.bih.nic.in पर एक्टिव कर दिया गया है। उम्मीदवार इस वेबसाइट पर दिए गए लिंक या नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से 69वीं प्रिलिम्स रिवाइज्ड आंसर-की डाउनलोड कर सकते हैं।
दरअसल, बिहार लोक सेवा आयोग ने ‘एकीकृत 69वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा 2023 के सामान्य अध्ययन विषय के संशोधित औपबंधिक उत्तर-कुंजियों को जारी कर दिया है। आयोग द्वारा 69वीं प्रारंभिक परीक्षा के संशोधित आंसर-कीजारी किए गए और इन्हें डाउनलोड करने के लिए लिंक को भी आधिकारिक वेबसाइट पर एक्टिव कर दिया गया है।
मालूम हो कि, बिहार लोक सेवा आयोग ने एकीकृत 69वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा 2023 का आयोजन 30 सितंबर को राज्य के विभिन्न शहरों में बनाए गए परीक्षा केंद्रों पर किया था। इसके बाद आयोग ने प्रोविजिनल आंसर-की 6 अक्टूबर को जारी करते हुए उम्मीदवारों से उनकी आपत्तियों को 9 अक्टूबर तक ऑनलाइन मोड में आमंत्रित किए थे। उम्मीदवारों द्वारा दर्ज कराई गई आपत्तियों की समीक्षा के बाद बीपीएससी ने अब संशोधित उत्तर-कुंजियां जारी की हैं।
आपको बताते चलें कि, बीपीएससी ने एकीकृत 69वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा 2023 के संशोधित उत्तर-कुंजियों पर भी उम्मीदवारों से आपत्तियां आमंत्रित की हैं। यदि किसी उम्मीदवार को आयोग द्वारा जारी की गई रिवाइज्ड आंसर-की पर कोई आपत्ति है तो वे इस ऑनलाइन मोड में 20 अक्टूबर 2023 तक दर्ज करा सकते हैं। इस बार उम्मीदवारों को आपत्ति दर्ज कराने के लिए प्रति प्रश्न 500 रुपये के शुल्क का भुगतान करना होगा।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.