बिहार के बगहा में गैंडें के आतंक ने जमकर कोहराम मचा दिया। दरअसल वाल्मीकि टाइगर रिजर्व (VTR) के जंगल से भटककर आए एक गैंडे ने यहां एक गांव में पहुंच कर दो लोगों पर हमला करके उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना लौकरिया थाना क्षेत्र के रामपुर गांव की है। घायल लोगों में 60 वर्षीय उमाकांत चौधरी और एक 45 वर्षीय महिला शामिल है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि उमाकांत चौधरी खेत में काम कर रहे थे तभी एकदम से वहां गैंडा आ धमका और उन पर हमला कर दिया। जिसके बाद वहां मौजूद गांव वालों ने कड़ी मशक्कत के बाद गैंडे को भगाया। इसके बाद गैंडा वहां से भाग कर किसी अन्य खेत में घुस गया, जहां उसने एक महिला पर अटैक कर दिया और उसे भी बुरी तरह से घायल कर दिया। स्थानीय लोगों ने वहां से भी गैंडे को भगाया और महिला की जान बचाई।
इधर, गैंडे के हमले में घायल दोनों लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस हमले के बाद गांव में अब भी दहशत का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों ने प्रशासन और वन विभाग से इलाके में गश्त बढ़ाने और जंगली जानवरों पर कड़ी निगरानी रखने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके। घटना की सूचना मिलने पर पहुंची वन विभाग की टीमें गैंडा की निगरानी कर रही है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.