Bihar

शपथ लेने के ठीक बाद नीतीश ने पीएम मोदी को दे दिया बड़ा और कड़ा मैसेज..इसका ख्याल रखियेगा नहीं तो….

Google news

नरेन्द्र मोदी ने रविवार को लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमन्त्री के तौर पर शपथ ले चुके हैं। राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में प्रधानमन्त्री मोदी सहित 72 मंत्रियों ने शपथ लिया है। हालाँकि 2024 के लोकसभा चुनाव के बाद मोदी सरकार के गठन में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और टीडीपी प्रमुख चन्द्रबाबू नायडू की अहम भूमिका है। दोनों की पार्टी को मिलाकर ही मोदी सरकार का गठन संभव हो सका है।

हालाँकि मुद्दे की बात यह कल यानीं प्रधानमन्त्री के शपथ ग्रहण के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने X हैंडल के माध्यम से उन्हें बधाई दी। लेकिन बधाई सन्देश में एक लाइन और जोड़ते हुए उन्होंने लिखा की नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में देश विकास की नई ऊंचाइयों पर पहुंचेगा तथा बिहार के विकास में भी पूरा सहयोग मिलेगा।

हालाँकि यह पहली बार नहीं है। जब मुख्यमंत्री ने इस तरह की बात उठायी है। चुनाव के बाद एनडीए के अस्तित्व में आने के बाद सांसदों को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने बिहार के विकास की बात कहीं थी। अपने संबोधन में उन्होंने यह विशेष रूप से जोड़ा कि बिहार के लिए जो कुछ शेष रह गया है उसे प्रधानमंत्री इस बार पूरा कर देंगे। उनका सीधा आशय बिहार के लिए विशेष पैकेज व विशेष राज्य के दर्जा से जुड़ी मांग से था।

लोकसभा चुनाव के बाद केंद्र की मोदी सरकार में जिस तरह जदयू का कद बढ़ा है। उससे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी पुरानी मांग को पूरा कराने की पूरी कोशिश में जुटे हैं। यहीं वजह है की पिछले तीन दिनों में मुख्यमंत्री दो बार बिहार के विकास के मुद्दे को उठा चुके हैं।

भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी स्पैम कॉल : दूरसंचार कंपनियों ने 50 संस्थाओं को बैन किया, 2.75 लाख कनेक्शन काटे भागलपुर : युवक का अवैध हथियार लहराते फोटो वायरल भागलपुर में पार्षद नंदिकेश ने तुड़वाया वर्षों से बंद पड़े शौचालय का ताला ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से स्कूल परिसर में किया पौधारोपण