Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

लंबे लंबे छक्के लगाने वाले भागलपुर के ऋषि कपूर यादव दूसरे प्रयास में बने एमओ, रैंक 299 वा 

Picsart 24 01 16 12 32 04 080 scaled

भागलपुर। कहलगांव प्रखंड के रामजानीपुर पंचायत के मेघनाथ यादव के पुत्र ऋषि कपूर ने बीपीएससी की परीक्षा में 299 वां स्थान हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। जानकारी देते हुए ऋषि के पिता मेघनाथ यादव ने बताया कि ऋषि का यह दूसरा प्रयास था। इससे पहले वह कुछ अंकों से पीछे रह गया था। उन्होंने बताया कि ऋषि ने सेंट जोसेफ स्कूल पकड़तल्ला कहलगांव से दसवीं की परीक्षा पास की थी। बारहवीं एनटीपीसी डीएवी स्कूल से पास किया।

1705388349664 jpg

ऋषि ने विद्या इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्निकल मेरठ से इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की और दिल्ली विश्वविद्यालय लॉ करने चला गया। दूसरे प्रयास में उन्हें प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के पद पर चयनित किया गया। ऋषि की सफलता पर परिजनों एवं ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई। ऋषि के पिता ने बताया कि ऋषि पांच भाई बहनों में सबसे छोटा है। इसके बड़े भाई शशि कपूर झारखंड पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत हैं।

1705389404760 jpg

भागलपुर जिले का हिटमैन (Rohit Sharma) कहते है लोग

1705389459303

ऋषि कपूर यादव का पढ़ाई के साथ साथ खेल में भी उतना ही दिलचस्पी था। जब भी वो मैदान में उतरते थे लोग उन्हें टक टकी लगाकर देखा करते थे। ऋषि कपूर छक्के मारने में माहिर थे लंबे लंबे छक्के के नाम से मशहूर है। वह रामजनीपुर फाइटर्स टीम से खेलते है। खेल से उनका काफी पुराना लगाव है । लोग उन्हें हिटमैन के नाम से भी जानते है।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading