भागलपुर। कहलगांव प्रखंड के रामजानीपुर पंचायत के मेघनाथ यादव के पुत्र ऋषि कपूर ने बीपीएससी की परीक्षा में 299 वां स्थान हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। जानकारी देते हुए ऋषि के पिता मेघनाथ यादव ने बताया कि ऋषि का यह दूसरा प्रयास था। इससे पहले वह कुछ अंकों से पीछे रह गया था। उन्होंने बताया कि ऋषि ने सेंट जोसेफ स्कूल पकड़तल्ला कहलगांव से दसवीं की परीक्षा पास की थी। बारहवीं एनटीपीसी डीएवी स्कूल से पास किया।
ऋषि ने विद्या इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्निकल मेरठ से इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की और दिल्ली विश्वविद्यालय लॉ करने चला गया। दूसरे प्रयास में उन्हें प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के पद पर चयनित किया गया। ऋषि की सफलता पर परिजनों एवं ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई। ऋषि के पिता ने बताया कि ऋषि पांच भाई बहनों में सबसे छोटा है। इसके बड़े भाई शशि कपूर झारखंड पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत हैं।
भागलपुर जिले का हिटमैन (Rohit Sharma) कहते है लोग
ऋषि कपूर यादव का पढ़ाई के साथ साथ खेल में भी उतना ही दिलचस्पी था। जब भी वो मैदान में उतरते थे लोग उन्हें टक टकी लगाकर देखा करते थे। ऋषि कपूर छक्के मारने में माहिर थे लंबे लंबे छक्के के नाम से मशहूर है। वह रामजनीपुर फाइटर्स टीम से खेलते है। खेल से उनका काफी पुराना लगाव है । लोग उन्हें हिटमैन के नाम से भी जानते है।