सीए परीक्षा में रिया ने हासिल की दूसरी रैंक, जानें कैसे की तैयारी और क्या दिए टिप्स
सीए फाइनल की परीक्षा में रिया कुंजनकुमार शाह ने देश में दूसरा स्थान हासिल किया है. वह अहमदाबाद की रहने वाली हैं. सीए फाइनल नवंबर परीक्षा का रिजल्ट 26 दिसंबर को घोषित किया गया था. एग्जाम का आयोजन देश भर में इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की ओर से 3 नवंबर से 13 नवंबर 2024 तक किया गया था. आइए जानते हैं उन्होंने कैसे पढ़ाई की और सीए की तैयारी करने वाले कैंडिडेट्स को क्या टिप्स दिए.
रिया को सीए फाइनल एग्जाम में कुल 501 (83.50%) नवंबर मिले. सीए इंटरमीडिएट की परीक्षा में उन्होंने आल इंडिया 46वीं रैंक हासिल की थी. टीवी9 भारतवर्ष डिजिटल को दिए इंटरव्यू में उन्होंने अपने अनुभव साझा किए और उन्होंने बताया कि सीए परीक्षा की तैयारी कैसे की.
कैसे की तैयारी?
टीवी9 से बातचीत में उन्होंने बताया की सीए फाइनल परीक्षा से दो दिन पहले फीवर हो गया था, जिस कारण बहुत परेशान हो गई थी. उस समय परिवार ने बहुत सपोर्ट किया. उन्होंने कहां कि अगर परिवार का सपोर्ट नहीं मिलता, तो सीए फाइनल की परीक्षा मैं नहीं दे पाती. रिया ने बताया कि वह रोजाना 10 से 12 घंटे की पढ़ाई करती थी. वह सुबह 4 बजे उठ जाती थी और रात में 8 बजे तक सो जाती थी. उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और बड़े भाई को दिया.
12वीं के बाद शुरू की थी सीए की तैयारी?
रिया ने बताया कि 12वीं में काॅमर्स लिया था और इंटरमीडिएट के बाद सीए की तैयारी शुरू कर दी थी. साथ ही बीकॉम ऑनर्स में दाखिला लिया था. सीए की तैयारी के लिए उन्होंने ऑनलाइन कोचिंग की थी. उन्होंने बताया कि वह कंसल्टिंग और इन्वेस्ट बैंकिंग सेक्टर में करियर बनाना चाहती हैं. उन्होंने बताया की सीए की शुरुआती सैलरी 15 से 20 लाख रुपए सालाना होती है.
क्या दिए टिप्स?
उन्होंने बताता कि सीए की तैयारी में सबसे जरूरी है प्लानिंग. बिना प्लानिंग करे अगर तैयारी करेंगे, तो सफलता नहीं मिलेगी. उन्होंने कहा कि हर चैप्टर के लिए दिन के हिसाब से प्लानिंग करनी चाहिए और उसकी के अनुसार तैयारी करनी चाहिए. तैयारी के साथ रिवीजन करना बहुत जरूरी है. उन्होंने बताया कि बिना कोचिंग के भी तैयारी कर सकते है, लेकिन कोचिंग ज्वाइन करने से एक रूटीन बन जाता है और तैयारी अच्छी होती है.
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.