ElectionBiharPoliticsRJD

RJD प्रत्याशी की शिकायत पर प्रदेश अध्यक्ष ने CEO को लिखा पत्र : सीतामढ़ी DIO को मतगणना कार्य से अलग रखने की अपील

Google news

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को पत्र लिखा है। जिसमें सीतामढ़ी के डीआईओ मुकेश कुमार झा को मतगणना कार्य से अलग रखने की अपील की गयी है। आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को जो पत्र लिखा है, उसमें इस बात का जिक्र है कि डीआईओ मुकेश कुमार झा सीतामढ़ी में विगत 9 साल से कार्यरत हैं। इनका ट्रांसफर एक साल पहले अरुणाचल प्रदेश के ईटानगर में हो गया था। लेकिन जेडीयू प्रत्याशी के द्वारा सत्ता का इस्तेमाल करते हुए उन्हें दोबारा सीतामढ़ी वापस बुला लिया गया है।

सीतामढ़ी चुनाव के दौरान इन्होंने सत्तारूढ़ दल के इशारे पर चुनाव में वोट को प्रभावित भी किया गया है। इनके कार्यों में पक्षपातपूर्ण रवैया और सत्तारूढ़ दल को फायदा पहुंचाने का मामला सामने आया है। इसलिए इनके इस तरह के रवैये से जेडीयू को फायदा पहुंचाने की आशंका है।

इसलिए इनके इस तरह के पक्षपातपूर्ण रवैये और जनता दल यूनाईटेड के पक्ष में कार्यों को देखते हुए मुकेश कुमार झा को मतगणना के कार्यों से अलग रखते हुए मतगणना होने तक सीतामढ़ी जिले से दूर रखा जाए। जिससे मतगणना के कार्य सुचारू और व्यवस्थित तरीके से सम्पन्न हो सके।

वही सीतामढ़ी लोकसभा सीट से आरजेडी के उम्मीदवार अर्जुन राय ने इसे लेकर आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह को पत्र लिखा था और सीतामढ़ी के डीआईओ मुकेश कुमार झा को मतगणना कार्य से दूर रखने की अपील की थी। अर्जुन राय का पत्र मिलने के बाद आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को इस संबंध में लिखा है और कार्रवाई की मांग की है।

अर्जुन राय ने बताया कि 20 मई को पांचवे चरण का मतदान हुआ जिसमें इनके द्वारा मतदाताओं से वोट भी मांगा गया है। ऐसी संभावना है कि अब ये मतगणना कार्य में जेडीयू प्रत्याशी देवेश चंद्र ठाकुर को विशेष मदद करेंगे। इसलिए इन्हें सीतामढी में होने वाले मतगणना कार्य से दूर रखा जाए।

भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी स्पैम कॉल : दूरसंचार कंपनियों ने 50 संस्थाओं को बैन किया, 2.75 लाख कनेक्शन काटे भागलपुर : युवक का अवैध हथियार लहराते फोटो वायरल भागलपुर में पार्षद नंदिकेश ने तुड़वाया वर्षों से बंद पड़े शौचालय का ताला ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से स्कूल परिसर में किया पौधारोपण