RJD सांसद मनोज झा का दावा, ‘NEET में भ्रष्टाचार’ चुनाव से जुड़ा है

GridArt 20240210 233835446

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के सांसद मनोज झा ने दावा किया कि ‘नीट में भ्रष्टाचार’ का मामला चुनावों से जुड़ा हुआ है और प्रश्नपत्र लीक में शामिल लोगों और जद (यू) व भाजपा नेताओं के बीच निकटता है।

राजद के राज्यसभा सदस्य झा ने यहां संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए शिक्षा मंत्री पर छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ करने का आरोप लगाया और परीक्षा में कथित अनियमितताओं को लेकर विरोध-प्रदर्शन कर रहे छात्रों के प्रति समर्थन जताया। झा ने कहा, ‘‘धर्मेंद्र प्रधान कहां हैं, जिन्होंने इस (नीट) परीक्षा को क्लीन चिट दी थी। आप छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।” उन्होंने कहा, ‘‘सब कुछ होने के बावजूद शिक्षा मंत्री ने क्लीन चिट दे दी और कहानी गढ़ी कि वे उच्चस्तरीय समिति बना रहे हैं। पर्याप्त सबूत मौजूद हैं, फिर भी दोषियों पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही।”

राजद नेता ने कहा कि परीक्षा रद्द कर दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘आप लाखों छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं कर सकते। एनटीए (राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी) एक धोखाधड़ी है…इस एनटीए को बंगाल की खाड़ी में फेंक देना चाहिए।” भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत केंद्र सरकार पर कटाक्ष करते हुए झा ने कहा, ‘‘हमने एक राष्ट्र, एक परीक्षा की कीमत चुकाई है…आप एक राष्ट्र, एक चुनाव कराना चाहते हैं, आप एक परीक्षा भी नहीं करा सकते।” उन्होंने कहा कि धर्मेंद्र प्रधान को इस्तीफा देना होगा। राजद नेता ने कहा, ‘‘इस्तीफा होगा और परीक्षाएं रद्द होंगी क्योंकि संसद को संभालना आसान है, लेकिन सड़कों पर विरोध-प्रदर्शन के लिए उतरे लोगों को संभालना आसान नहीं होगा।” उन्होंने इसके लिए कृषि कानूनों के मामले का भी जिक्र किया, जिन्हें विरोध-प्रदर्शन के बाद सरकार ने रद्द कर दिया था।

झा ने आरोप लगाया, ‘‘नीट का यह भ्रष्टाचार भी चुनावों से जुड़ा हुआ है। इससे अर्जित धन से चुनाव लड़े गए हैं। प्रश्नपत्र लीक के दोषियों को बचाया जा रहा है।” उन्होंने कहा, ‘‘एक गेस्ट हाउस के बारे में डरावनी कहानी बनाई जा रही है, जिसका कोई सबूत नहीं है। वहां एक संजीव मुखिया है, जो बीपीएससी परीक्षा में धांधली का मुख्य साजिशकर्ता भी था…संजीव मुखिया कौन है? यह जानने के लिए आपको किसी विशेष ज्ञान की जरूरत नहीं है। उसकी पत्नी जनता दल (यूनाइटेड) की नेता है। उसे बचाने का प्रयास क्यों किया जा रहा है?”

झा ने अमित आनंद नाम के एक व्यक्ति का नाम भी लिया। उन्होंने हरियाणा के एक स्कूल मालिक की राज्य के मुख्यमंत्री के साथ कुछ तस्वीरें दिखाईं और आरोप लगाया कि स्कूल इस धोखाधड़ी में शामिल है। राजद नेता ने प्रश्नपत्र लीक में ‘‘बिहार-गुजरात” संबंध का भी आरोप लगाया।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
Recent Posts