PurniaBiharPolitics

RJD ने NDA पर फोड़ा रुपौली में हार का ठीकरा, कहा- उन्होंने परोक्ष रूप से समर्थन किया, अति पिछड़ा के साथ नाइंसाफी हुई

Google news

बिहार के रुपौली विधानसभा में हुए उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी शंकर सिंह की 8204 जीत हुई है. शंकर सिंह ने जदयू के प्रत्याशी कलाधर मंडल को पराजित किया है. ऐसे में शंकर सिंह की जीत पर राजद ने जदयू को कटघरे में खड़ा कर दिया है।

विधानसभा का उपचुनाव चौंकाने वाला: आरजेडी प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा है कि रुपौली विधानसभा का उपचुनाव चौंकाने वाला है. अब सबको सचेत रहना होगा. अति पिछड़ा का बेटा और अति पिछड़े की बेटी की हार हुई है. जेडीयू और बीजेपी के लोगों ने परोक्ष रूप से निर्दलीय प्रत्याशी शंकर सिंह का समर्थन किया है. सभी लोग जानते थे कि जदयू प्रत्याशी नाम के लिए खड़े हुए थे, स्थानीय भाजपा और जदयू के नेता निर्दलीय प्रत्याशी के लिए काम कर रही थी।

“रुपौली विधानसभा उपचुनाव में अति पिछड़ा प्रत्याशी की हार हुई है. बिहार में बीजेपी के एजेंट काम कर रहे है, इसीलिए पिछड़ा और एट पिछड़ा वोटरों को सतर्क रहने की जरूरत है. सभी लोग जानते थे कि जदयू प्रत्याशी नाम के लिए खड़े हुए थे, स्थानीय भाजपा और जदयू के नेता निर्दलीय प्रत्याशी के लिए काम कर रही थी.” – शक्ति सिंह यादव, आरजेडी प्रवक्ता

राजद प्रत्याशी तीसरे नंबर पर: रुपौली विधानसभा उपचुनाव में बीमा भारती राजद की उम्मीदवार थी. इस चुनाव में उनको 30104 मत मिला. बीमा भारती इस चुनाव में तीसरे नंबर पर रही. बता दें कि बीमा भारती रुपौली विधानसभा से पांच बार विधायक रह चुकी हैं. 2024 लोकसभा चुनाव में उन्होंने जदयू विधायक पद से इस्तीफा देकर आरजेडी से पूर्णिया से लोकसभा का चुनाव लड़ा था. लेकिन लोकसभा चुनाव में भी उनकी हार हुई थी और जमानत जप्त हो गया था. बीमा भारती के इस्तीफा के कारण ही रुपौली विधानसभा सीट पर उपचुनाव हुआ था।

Sumit ZaaDav

Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.

भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी स्पैम कॉल : दूरसंचार कंपनियों ने 50 संस्थाओं को बैन किया, 2.75 लाख कनेक्शन काटे भागलपुर : युवक का अवैध हथियार लहराते फोटो वायरल भागलपुर में पार्षद नंदिकेश ने तुड़वाया वर्षों से बंद पड़े शौचालय का ताला ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से स्कूल परिसर में किया पौधारोपण