RJD कैंडिडेट रितु जायसवाल के पति की मुश्किलें बढ़ीं, आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज

GridArt 20240519 201524818

शिवहर: जैस-जैसे छठे चरण का चुनाव पास आ रहा है, वैसे-वैसे प्रचार भी तेज होने लगा है. शिवहर लोकसभा सीट पर भी आरजेडी प्रत्याशी रितु जायसवाल और जेडीयू उम्मीदवार लवली आनंद के बीच जंग जारी है. रैली-सभा और रोड शो के माध्यम से जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है. इस बीच राष्ट्रीय जनता दल के कैंडिडेट के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है।

रितु जायसवाल के पति पर केस दर्ज: शिवहर से आरजेडी उम्मीदवार रितु जायसवाल के पति और पूर्व कमिश्नर अरुण कुमार पर नगर थाने में आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का केस दर्ज किया गया है. इसकी जानकारी नगर थानाध्यक्ष ने दी है. सदर सीओ के बयान पर दर्ज केस में शिवहर मातृ शिशु अस्पताल में बिना अनुमति के सभा करने, लाउडस्पीकर का इस्तेमाल करने और धारा 144 का उल्लंघन कर आम लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया गया है।

“राजद प्रत्याशी रितु जायसवाल के पति अरुण कुमार समेत तीन नामजद और अन्य 35 अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज किया गया है. इनमें प्रदेश राजद प्रवक्ता स्वाति मिश्रा और राम एकबाल राय क्रांति भी शामिल हैं. इन पर आदर्श आचार संहिता का थाना कांड संख्या 138/24 दर्ज की गई.”- अभय कुमार सिंह, थानाध्यक्ष, शिवहर नगर थाना

क्या है मामला?: दरअसल, मातृ शिशु अस्पताल शिवहर में मृतक के परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम नहीं होने के कारण बवाल काटा था. इसकी जानकारी मिलने के बाद पूर्व कमिश्नर अरुण कुमार भी अपने समर्थकों के साथ वहां पहुंच गए. उन्होंने लाउडस्पीकर का प्रयोग कर लोगों को संबोधित किया गया था, जोकि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.