Bihar

पहले फेज की 4 सीटों पर RJD के उम्मीदवार तय, लालू-तेजस्वी ने सौंपा सिंबल

2024 लोकसभा चुनाव की तैयारी में सभी राजनीतिक दल जुट गए हैं. इंडिया गठबंधन में अभी तक सीट शेयरिंग का मामला नहीं सुलझा है, लेकिन राजद ने चार सीटों पर अपने प्रत्याशियों का चयन कर लिया है. बुधवार को आरजेडी ने राबड़ी आवास पर बैठक बुलाई थी. जहां चार लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों के नाम पर मुहर लगी।

Picsart 24 03 21 09 58 49 008 scaled

इन 4 सीटों पर हुआ प्रत्याशियों का चयन: पहले फेज के तहत जिन 4 लोकसभा क्षेत्र में मतदान होंगे, वहां पर राजद ने अपने प्रत्याशी उतारने का सबसे पहले फैसला लिया है, इसमें गया, औरंगाबाद, जमुई और नवादा की सीट है. इन क्षेत्रों के लिए प्रत्याशियों का भी चयन कर लिया गया है. सूत्रों की माने तो गया लोकसभा क्षेत्र से आरजेडी के वरिष्ठ नेता और पूर्व कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत प्रत्याशी होंगे।

अर्चना रविदास जमुई से होंगी राजद प्रत्याशीः वहीं युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके और नीतीश कुमार के करीबी अभय कुशवाहा को राजद ने औरंगाबाद से अपना प्रत्याशी बनाने का फैसला लिया है. इसके अलावा नवादा से श्रवण कुशवाहा आरजेडी के कैंडिडेट होंगे, जबकि अर्चना रविदास जमुई लोकसभा क्षेत्र से राजद की प्रत्याशी होंगी।

bh pat rjd candidate aditya jha 7212253 21032024091413 2103f 1710992653 1017

प्रत्याशियों ने आरजेडी सुप्रीमो से की मुलाकातः जिन चार लोकसभा क्षेत्र को लेकर प्रत्याशियों के नाम पर सहमति बनी है, उन सभी ने कल देर रात राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव से उनके आवास पर जाकर मुलाकात की है. ईटीवी भारत के पास उनके मुलाकात की एक्सक्लूसिव तस्वीरें उपलब्ध है. हालांकि महागठबंधन में अभी सीट शेयरिंग का मामला नहीं सुलझा है, लेकिन राजद ने अपने प्रत्याशियों को टिकट देना शुरू कर दिया है. अब तो भविष्य ही बताएगा कि इन चारों प्रत्याशियों पर जनता मेहरबान होगी या नहीं।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Sumit ZaaDav

Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

मत्स्य पालन और जलीय कृषि में ड्रोन प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग और प्रदर्शन पर कार्यशाला आयोजित बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी