2024 लोकसभा चुनाव की तैयारी में सभी राजनीतिक दल जुट गए हैं. इंडिया गठबंधन में अभी तक सीट शेयरिंग का मामला नहीं सुलझा है, लेकिन राजद ने चार सीटों पर अपने प्रत्याशियों का चयन कर लिया है. बुधवार को आरजेडी ने राबड़ी आवास पर बैठक बुलाई थी. जहां चार लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों के नाम पर मुहर लगी।
इन 4 सीटों पर हुआ प्रत्याशियों का चयन: पहले फेज के तहत जिन 4 लोकसभा क्षेत्र में मतदान होंगे, वहां पर राजद ने अपने प्रत्याशी उतारने का सबसे पहले फैसला लिया है, इसमें गया, औरंगाबाद, जमुई और नवादा की सीट है. इन क्षेत्रों के लिए प्रत्याशियों का भी चयन कर लिया गया है. सूत्रों की माने तो गया लोकसभा क्षेत्र से आरजेडी के वरिष्ठ नेता और पूर्व कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत प्रत्याशी होंगे।
अर्चना रविदास जमुई से होंगी राजद प्रत्याशीः वहीं युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके और नीतीश कुमार के करीबी अभय कुशवाहा को राजद ने औरंगाबाद से अपना प्रत्याशी बनाने का फैसला लिया है. इसके अलावा नवादा से श्रवण कुशवाहा आरजेडी के कैंडिडेट होंगे, जबकि अर्चना रविदास जमुई लोकसभा क्षेत्र से राजद की प्रत्याशी होंगी।
प्रत्याशियों ने आरजेडी सुप्रीमो से की मुलाकातः जिन चार लोकसभा क्षेत्र को लेकर प्रत्याशियों के नाम पर सहमति बनी है, उन सभी ने कल देर रात राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव से उनके आवास पर जाकर मुलाकात की है. ईटीवी भारत के पास उनके मुलाकात की एक्सक्लूसिव तस्वीरें उपलब्ध है. हालांकि महागठबंधन में अभी सीट शेयरिंग का मामला नहीं सुलझा है, लेकिन राजद ने अपने प्रत्याशियों को टिकट देना शुरू कर दिया है. अब तो भविष्य ही बताएगा कि इन चारों प्रत्याशियों पर जनता मेहरबान होगी या नहीं।