आरजेडी चीफ लालू प्रसाद पहुंचे पटना के ED दफ्तर, लैंड फॉर जॉब केस में होगी पूछताछ

IMG 2438IMG 2438

रेलवे में नौकरी के बदले जमीन और फ्लैट की रजिस्ट्री कराने के मामले में तत्कालीन रेल मंत्री और आऱजेडी चीफ लालू प्रसाद के परिवार से ईडी पूछताछ कर रही है। पटना स्थित ईडी दफ्तार में 18 मार्च को ईडी ने लालू प्रसाद की पत्नी राबड़ी देवी और बेटे तेजप्रताप यादव से पूछताछ की थी और आज लालू प्रसाद से पूछताछ करने वाली है। ईडी के समन पर लालू प्रसाद पटना स्थित प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर पहुंचे हैं, थोड़ी देर के बाद उनसे ईडी के अधिकारी लैंड फॉर जॉब केस से जुड़े सवाल पूछेगी।

दरअसल, लैंड फॉर जॉब केस में ईडी की टीम ने तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद, उनकी पत्नी राबड़ी देवी और बेटे तेजप्रताप यादव को समन भेजकर पूछताछ के लिए पटना स्थित दफ्तर बुलाया था। ईडी के समन पर पूर्व सीएम राबड़ी देवी और लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर पहुंचे थे, जहां ईडी की टीम ने उनसे अलग-अलग पूछताछ की थी। इस मामले में ईडी आज लालू यादव से पूछताछ करेगी। लालू प्रसाद ईडी के दफ्तर पहुंचे हैं। उनके साथ उनकी बड़ी बेटी मीसा भारती भी मौजूद हैं।

इससे पहले 18 मार्च को ईडी ने राबड़ी देवी और तेजप्रताप यादव से लंबी पूछताछ की थी। सूत्रों के मुताबिक, ईडी ने राबड़ी देवी से पूछा है कि उनके नाम से जो जमीन है वह उन्होंने कैसे अर्जित किया है। इसके साथ ही ईडी ने पूछा है कि जिन लोगो से नौकरी के बदले जमीन लिया गया उनको कैसे जानती है? आप उन लोगो से पहली बार कब मिली? उन लोगो को नौकरी देने के लिए आपने पैरवी किया तो क्यों? आपके बेटे तेजस्वी यादव ने जो दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में बंगला खरीदा उसके बारे में आप क्या जानती हैं? ऐसे कई सवाल हैं जिनके जवाब ईडी तलाश रही है।

बता दें कि आरोप है कि लालू प्रसाद यादव ने 2004 से 2009 के बीच रेल मंत्री रहते हुए बड़ा घोटाला किया। इसके तहत रेलवे में नौकरी देने के नाम पर लालू परिवार के सदस्यों के नाम पर जमीन और प्रॉपर्टी ट्रांसफर कराई गई। इन जमीनों के बदले मुंबई, जबलपुर, कोलकाता, जयपुर और हाजीपुर जैसे जोनों में बड़े पैमाने पर नौकरियां दी गईं।  सीबीआई और ईडी इस मामले की अलग-अलग जांच कर रहे हैं।

Recent Posts
whatsapp