राजद-कांग्रेस का दामन दलितों के खून से सने हैं…वोट के लिए दलितों को मरवाते थे

IMG 8179IMG 8179

जेडीयू ने कहा है कि नीतीश कुमार हैं अंबेडकर के सच्चे और जमीनी हिमायती. राजद-कांग्रेस का दामन तो दलितों के खून से सने हैं. अंबेडकर के नाम पर हो रही राजनीति को लेकर जद (यू0) प्रवक्ता नवल शर्मा ने महागठबंधन पर जोरदार हमला बोला है.

JDU का राजद-कांग्रेस पर जोरदार हमला

उन्होंने कहा कि अम्बेडकर के नाम पर राजनीतिक रोटी सेंकने के लिए व्याकुल कांग्रेस और राजद के दामन दलितों के खून से सने हैं। लोग अरवल नरसंहार को कैसे भूलेंगे जब कांग्रेसी सीएम बिंदेश्वरी दुबे के कार्यकाल में खुद पुलिस ने जलियांवाला कांड की तरह 21 दलितों को मार गिराया था। जेडीयू प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस और लालू के काल में सौ से ज्यादा नरसंहार हुए. जिसमें अनगिनत दलित बहनों की मांगें सूनी हो गईं. हैरत की बात यह की इसमें कितने आरोपी जेल भेजे गए, इसपर राजद कांग्रेस के लोग कुछ नहीं बोलते।

उन्होंने कहा कि राजद-कांग्रेस के लोग वोट के लिए दलितों को मरवाते थे, नहीं तो क्या कारण है कि नीतीश कुमार के सत्ता में आने के साथ ही बिहार में नरसंहार अचानक रुक गए. आज वही प्रताड़ित दलित बिहार में मुख्यमंत्री के सामने खड़ा होकर शान से 15 अगस्त और 26 जनवरी को झंडा फहरा रहे हैं. सीएम नीतीश ने अम्बेडकर के सपने को धरती पर उतारते हुए, उन्हें वह सब कुछ दिया जिसकी वह कल्पना भी नहीं कर सकते थे.अनगिनत विकास योजनाएं, आरक्षण का सही लाभ और सामाजिक बराबरी का एहसास.

 

whatsapp