बिहार विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने से पहले आरजेडी के सदस्यों ने सदन के बाहर जोरदार हंगामा किया है। हाथों में पोस्टर लेकर आरजेडी विधायक सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते दिखे। बिहार में स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड को लेकर आऱजेडी ने सरकार को घेरने की कोशिश की है।
सदन के बाहर हंगामा कर रहे आरजेडी विधायकों का कहना था कि अगर इसबार राज्य में आरजेडी की सरकार बनी तो स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड को लेकर फैसला लेगी। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पहले ही कह चुके हैं कि छात्रों के हित में फैसला लिया जाएगा। विधायकों ने कहा कि बिहार सरकार सभी को शिक्षा देने की बात कहती है लेकिन गरीब छात्रों को पढ़ाई में काफी परेशानी उठानी पड़ती है।
वैशाली के राजद विधायक मुकेश रोशन ने कहा कि सरकार छात्रों को जो स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड दे रही है उसका लोन माफ करे। इसको लेकर आज हम लोगों ने सदन के बाहर सरकार के सामने मांग उठाने का काम किया है। स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के नाम पर राज्य में जो वसूली का खेल हो रहा है, बैंकों के द्वारा बिना घूस लिए छात्रों को राशि नहीं दिया जाता है। हम लोग सरकार से मांग करते हैं कि स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड का जो लोन है उसे माफ किया जाए।