बिहार विधानमंडल के दोनों ही सदनों में विपक्ष सरकार को विभिन्न मुद्दों पर घेरने में लगा है। बिहार विधान परिषद की कार्यवाही शुरू होने से पहले राबड़ी देवी के नेतृत्व में आरजेडी के सदस्यों ने जोरदार हंगामा किया और राज्य के सरकारी दफ्तरों में व्याप्त भ्रष्टाचार पर सरकार से जवाब मांगा।
आरजेडी के वरिष्ठ एमएलसी अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा कि बिहार में हर स्तर पर भ्रष्टाचार की प्रकाष्ठा है। इस राज्य में जितनी घूसखोरी बढ़ी है उसकी कल्पना भी कोई नहीं कर सकता है लेकिन इनना भ्रष्टाचार, मारपीट और कानून व्यवस्था का बुरा हाल है लेकिन इसके बावजूद सरकार कहती है कि राज्य में सुशासन है और कानून का राज है। उन्होंने कहा कि ऐसा सुशासन और रामराज्य बिहार की जनता को नहीं चाहिए।
उन्होंने सरकार से मांग की है कि घूसखोरी पर अंकुश लगाए फिर सत्ता छोड़कर बाहर चली जाए। वहीं बीजेपी विधायक हरीभूषण सिंह बचौल के बयान पर उन्होंने कहा कि हमारा संविधान सांप्रदायिक सौहार्द पर आधारित है, जो चार मजबूत पाया है उसमें एक सेक्यूलरिजम ही है। उन्माद की राजनीतिक करने वाले लोग इस तरह की बात कर रहे हैं।