RJD ने किशोर कुणाल के निधन पर जताया दुख, कहा- राज्य को हुई अपूरणीय क्षति
पटना: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने महावीर मंदिर न्यास के सचिव और पूर्व आईपीएस अधिकारी आचार्य किशोर कुणाल के निधन पर शोक जताया है।
राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव, सांसद डॉ. मीसा भारती, पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव, प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उदय नारायण चौधरी,राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी, पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश नारायण यादव, डॉ. श्रीमती कांति सिंह,राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता प्रो. मनोज कुमार झा, राज्यसभा सांसद संजय यादव,राष्ट्रीय महासचिव भोला यादव , सैयद फैसल अली,बीनू यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, डॉ तनवीर हसन, शिवचंद्र राम, सुरेश पासवान,प्रदेश के प्रधान महासचिव रणविजय साहू, कोषाध्यक्ष मो. कामरान,प्रदेश राजद के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव , प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद सहित राजद परिवार के नेताओं ने कुणाल के निधन पर शोक व्यक्त किया है।
‘उनके निधन से राज्य को अपूरणीय क्षति हुई’
राजद नेताओं ने रविवार को कुणाल के निधन पर गहरी शोक संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि उनके निधन से राज्य को अपूरणीय क्षति हुई है। उन्होंने अपने जीवन काल में सामाजिक क्षेत्रों में जो कार्य किया वह अविस्मरणीय है। उन्होंने एक अच्छे प्रशासनिक पदाधिकारी के साथ-साथ समाज के हित में महावीर अस्पताल तथा अन्य अस्पतालों के माध्यम से जो योगदान दिया है, उसे बिहार की जनता नहीं भुला सकती है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.