Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

नीतीश कुमार के फूलपुर से चुनाव लड़ने पर RJD खुश, कहा : BJP को ठीक करना जरूरी…..

BySumit ZaaDav

अगस्त 4, 2023
GridArt 20230804 103800435

देशभर के विपक्षी दलों को एक मंच पर लाने वाले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को उत्तर प्रदेश से लोकसभा चुनाव लड़ाने की मांग उठ रही है। प्रयागराज की फूलपुर लोकसभा सीट पर समर्थकों ने नीतीश कुमार के 2024 में यहां से चुनाव लड़ने की मांग की है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सत्ता से बेदखल करने की तैयारी में महागठबंधन पूरी तरह से जुट गई है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के यूपी के फूलपुर से लोकसभा चुनाव लड़ने के कयासों के बीच राष्ट्रीय जनता दल के विधायक भाई वीरेन्द्र ने बड़ा बयान दिया है।

आरजेडी के विधायक भाई वीरेन्द्र ने कहा है कि बिहार के नेता जब-जब दूसरे राज्यों से चुनाव लड़े हैं, तब-तब उनकी जीत हुई है। मनेर विधायक भाई वीरेन्द्र ने कहा कि बीजेपी को ठीक करने के लिए नीतीश कुमार फूलपुर से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं। पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं की भी चाहत है कि नीतीश कुमार फूलपुर से चुनाव लड़े।

वहीं, को-ऑर्डिनेशन कमिटॉी को लेकर भाई वीरेन्द्र ने कहा कि सभी की कोशिश है कि बेहतर ढंग से सरकार चले लिहाजा जब सभी दलों का शीर्ष नेतृत्व चाहेगा तो को-ऑर्डिनेशन कमिटी भी बन जाएगी। थोड़ी व्यस्तता और जातीय गणना की वजह से विलंब हो रहा है।

गौरतलब है कि जनता दल यूनाइडेट ने नरेन्द्र मोदी को उन्हीं के अंदाज में मात देने की तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए जेडीयू के तीन नेताओं को गुप्त तरीके से काम पर लगा भी दिया गया है, जिसे लेकर काफी गोपनीयता भी बरती जा रही है। सियासी गलियारे में नीतीश कुमार के उत्तर प्रदेश के फूलपुर संसदीय क्षेत्र से ताल ठोकने की चर्चा काफी तेज है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *