बिहार के भागलपुर के बिहपुर विधानसभा से बीजेपी विधायक इंजीनियर शैलेंद्र ने विवादित बयान देकर राजनीतिक गलियारे में खलबली मचा दी है. मुसलमान को लेकर उन्होंने विवाद खड़ा करने वाला बयान दिया है. उन्होंने कहा कि राजद मियां है. मुसलमान देश के लिए घातक हैं, सैनिकों को कौन मारता है, हमें देशद्रोही का वोट नहीं चाहिए, हारना पसंद करेंगे.
उन्होंने अपने बयान को लेकर कहा, ‘वे अपने बयान पर बिल्कुल अडिग हैं. इसमें गलत क्या है. पूरे देश को अव्यवस्थित कौन करता है, सनातन धर्म को वोट करने वाले का विरोध कौन करता है, देश मे आतंकवादी कौन है, मंदिर पर मस्जिद का अवशेष कहां मिलता है, ये सारे गतिविधि कौन करता है, मुसलमान ही करता है और मुसलमानों का साथ कौन देता है राजद वाले देते हैं. हमें मुसलमानों का वोट नहीं चाहिए. मुसलमान देश के लिए घातक हैं उसका वोट क्यों लें. आज सीमा पर सैनिकों को कौन मार रहा है, हिन्दू मार रहा है क्या, या मुसलमान मार रहा है?’
मुस्लिम करते हैं 20 बच्चे पैदाः शैलेंद्र
अपने विधानसभा क्षेत्र बिहपुर के अंतर्गत ध्रुवगंज में जनता से संवाद के दौरान वो कहते नजर आ रहे हैं कि राजद को निस्तोनाबूत कीजिए. वो राजद नहीं है मियां है. चाहे वह कोई कैंडिडेट रहे. वह हमको नहीं मंदिर को, मोदी जी को, सनातन धर्म को हराता है. हमने 10 साल तक मुस्लिम को रोड, ट्रांसफार्मर सब कुछ दिया, लेकिन हमको 10 वोट भी नहीं दिए. हिंदू हैं तो हिंदू बनिए, अगर नहीं बनेंगे तो आपका दुर्भाग्य है. हम सबको संत देंगे. उन्होंने कहा कि हम लोग एक बच्चा पैदा करते हैं और वह 20 बच्चा पैदा करते हैं.