Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

डबल इंजन की सरकार से राजद में बेचैनी: मंगल पांडेय

ByKumar Aditya

नवम्बर 15, 2024
IMG 5500 jpeg

पटना। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने राजद नेता तेजस्वी यादव के दावे को नकारते हुए कहा है कि दरभंगा में एम्स के निर्णय से लेकर शिलान्यास तक के कार्य एनडीए सरकार की देन है। एम्स निर्माण से जुड़ा हर फैसला एनडीए ने मिलकर लिया।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहल के बाद केंद्रीय टीम ने स्थल का निरीक्षण किया। निर्माण स्थल का मिट्टी परीक्षण, कनेक्टविटी, बिजली, पानी आदि की उपलब्धता के राज्य सरकार के आश्वासन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर बिहार में दूसरे एम्स के निर्माण का शिलान्यास हुआ है। तेजस्वी यादव व उनके दल राजद को असत्य बोलकर श्रेय लेने की बीमारी है। उन्होंने कहा कि राजद को डबल इंजन की बिहार सरकार के विकास कार्यों को नकारने, कोसने और झूठा श्रेय लेने की जगह राजद शासनकाल में बिहार के पिछड़ेपन और बदहाली के लिए सार्वजनिक माफी मांगनी चाहिए। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव जिम्मेवार बनें और बिहार के हित में हो रहे विकास कार्यों की सराहना करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *