पटना। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय ने कहा है कि राजद आरक्षण पर घड़ियाली आंसू बहा रहा है। बुधवार को जारी बयान में उन्होंने कहा कि हाइकोर्ट ने बढ़े हुए आरक्षण से संबंधित कानून को जब रद्द कर दिया तो विगत दो जुलाई 2024 को राज्य सरकार की ओर से उसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील में गई।
पूरा मामला जब कोर्ट के अधीन है तब राजद के घटिया राजनीति करने का कोई औचित्य नहीं है। उन्होंने कहा कि यह वही राजद है जिसे अपने 15 वर्षों के शासनकाल में कभी भी आरक्षण का ख्याल नहीं आया। बल्कि हकीकत है कि यही राजद-कांग्रेस की सरकार ने बिना आरक्षण दिए 2003 में पंचायत चुनाव करा कर पिछड़ों की हकमारी की थी। जब 2005 में एनडीए सरकार बनी तब पंचायत चुनाव में एकल पदों पर आरक्षण देकर चुनाव कराया।