गोपालगंज। राजद अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष व तपस्या फाउंडेशन के निदेशक प्रदीप देव पर 95 लाख ठगी का मामला नगर थाने में दर्ज कराया गया हैै। प्राथमिकी पालीगंज के ओम श्री राम रिसोर्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक मिथिलेश सिंह ने दर्ज करायी है। जिसमें प्रदीप देव, उनकी पत्नी , मां व आशियाना नगर निवासी प्रशुन कुमार को नामजद किया गया है। आरोप लगाया है कि 2022 में प्रदीप देव ने एफसीआई से गेहूं व चावल दिलवाने की बात कही। रुपए देने के बाद उन्हें खाद्यान्न नहीं दिलाया गया।