RJD नेताओं की गाड़ियों का धड़ाधड़ काटा चालान, विधायकों को भी नहीं बख्शा, भड़के आरजेडी नेता और कार्यकर्ता

IMG 4363 jpeg

बिहार की राजधानी पटना में ट्रैफिक एसपी का बड़ा एक्शन दिखा, जब आरजेडी कार्यालय के सामने उन्होंने धड़ाधड़ कई गाड़ियों का चालान काट दिया। दरअसल, पूर्व डिप्टी सीएम और आरजेडी के वरिष्ठ नेता तेजस्वी यादव द्वारा आज आरजेडी के सदस्यता अभियान की शुरुआत की गई। इस दौरान बड़ी संख्या में शामिल होने के लिए पार्टी के सांसद, विधायक और नेता राष्ट्रीय जनता दल के कार्यालय पहुंचे और उनकी गाड़ियां सड़क किनारे पार्क कर दी गई, जिसके बाद वीरचंद पटेल पथ पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी।

एक्शन में ट्रैफिक एसपी

इसके बाद मौके पर पहुंचे नये ट्रैफिक एसपी अपराजित लोहान ने एक्शन में आते हुए आरजेडी नेताओं की गाड़ियों का चालान काटना शुरू कर दिया। उन्होंने ऑन द स्पॉट सख्त एक्शन लेते हुए राष्ट्रीय जनता दल के नेताओं की सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों का चालान काटा। उन्होंने विधान पार्षदों के साथ-साथ विधायकों की खड़ी गाड़ियों का भी चालान काट दिया और दो टूक अंदाज में कहा कि कानून सभी के लिए बराबर है।

आरजेडी नेताओं में गुस्सा

नये ट्रैफिक एसपी ने खुद गाड़ियों के आगे लगे नेमप्लेट के कवर को हटा-हटाकर चालान काटने का निर्देश दिया। ट्रैफिर एसपी के इस एक्शन के बाद आरजेडी दफ्तर में मौजूद नेताओं और कार्यकर्ताओं में अफरा-तफरी मच गयी। इस घटना के बाद लालू प्रसाद की पार्टी के नेताओं में खासा आक्रोश है।

आरजेडी प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव का कहना है कि अब वे रोज बीजेपी और जेडीयू दफ्तर के आगे का नजारा दिखाएंगे और वीडियो बनाएंगे। पार्टी का कहना है कि जेडीयू और बीजेपी दफ्तर के बाहर भी गाड़ियां खड़ी रहती है, उनके खिलाफ कब एक्शन लिया जाएगा।

Recent Posts