RJD ने महागठबंधन में CM चेहरे को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा-‘कांग्रेस हाईकमान ही बिहार में….

IMG 2943IMG 2943

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने दोहराया कि इस साल अक्टूबर-नवंबर में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Vidhan Sabha Chunav) में महागठबंधन (Mahagathbandhan) की ओर से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव (Tejashwi Prasad Yadav) मुख्यमंत्री पद का चेहरा होंगे।

“तेजस्वी पिछले चुनाव में भी महागठबंधन का चेहरा थे…”
राजद के प्रदेश प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी (Mrityunjay Tiwari) ने सोमवार को संवाददाताओं को बताया कि पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव (Tejashwi Yadav) ही आगामी विधानसभा चुनाव में महागठबंधन का चेहरा होंगे। उन्होंने मुख्यमंत्री पद के चेहरे को लेकर प्रदेश कांग्रेस नेताओं के विरोध को खारिज कर दिया। तिवारी ने कहा, ‘‘कांग्रेस हाईकमान ही बिहार में महागठबंधन के मुख्यमंत्री चेहरे का फैसला करता है।” उन्होंने बताया कि कांग्रेस हाईकमान ने वर्ष 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में भी तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री पद का चेहरा बनाने की मंजूरी दी थी। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव पिछले चुनाव में भी महागठबंधन का चेहरा थे और आगामी चुनावों में भी इस पर कोई भ्रम नहीं है।

गौरतलब है कि कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा ने कहा था कि महागठबंधन के मुख्यमंत्री चेहरे पर अब तक कोई फैसला नहीं हुआ है। उन्होंने कुछ सप्ताह पहले कहा था कि यह निर्णय महागठबंधन के सभी दलों के नेताओं की बैठक में लिया जाएगा। इसी तरह कांग्रेस के बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरु ने भी मुख्यमंत्री पद के चेहरे पर चुप्पी बनाए रखी है। हाल ही में नई दिल्ली में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की बैठक में इस मुद्दे पर कोई फैसला नहीं हुआ। उन्होंने बताया कि सभी घटक दलों के एक साथ चुनाव लड़ने के फैसले पर सहमति बनी है लेकिन मुख्यमंत्री पद का चेहरा अभी तय नहीं हुआ है।

whatsapp