बिहार विधानसभा के मानसून सत्र का आज तीसरा दिन है. बीजेपी पिछले 2 दिनों से आक्रमक दिख रही है. उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से इस्तीफे की मांग को लेकर मंगलवार को बीजेपी ने सदन की कार्यवाही चलने नहीं दी और आज भी बीजेपी पहले ही ऐलान कर चुकी है कि सदन की कार्यवाही नहीं चलेगी जब तक तेजस्वी यादव इस्तीफा नहीं दे देते हैं।
वहीं दूसरी तरफ आरजेडी और सत्ता पक्ष के लोग महंगाई और बेरोजगारी जैसे मुद्दों को लेकर मार्च कर रहे हैं. मणिपुर की घटना को लेकर विरोध जता रहे हैं. आरजेडी के वरिष्ठ नेता भाई बिरेंद्र ने कहा कि बीजेपी के पास कोई मुद्दा नहीं है जनता के हित के लिए कोई काम नहीं हो रहा है, केंद्र में सिर्फ लोग गद्दी बचा रहे और इसके लिए काम कर रहे हैं।
आपको बता दें बिहार विधानसभा का मानसून सत्र 5 दिनों का है. अब तक 2 दिनों में सरकार की ओर से अपना जरूरी काम काज जरूर संपन्न कराया गया है, लेकिन जनता के एक भी सवाल के उत्तर सदन में नहीं हुये हैं. सदन की कार्यवाही पूरी तरह से हंगामे की भेंट चढ़ चुकी है।