Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

अमर शहीद जगदेव प्रसाद की शहादत दिवस को लेकर भागलपुर में आरजेडी की बैठक आयोजित

ByKumar Aditya

सितम्बर 2, 2024
Screenshot 20240902 170806 WhatsApp scaled

भागलपुर में आरजेडी के बैनर तले अमर शहीद जगदेव प्रसाद शहादत दिवस पर लोकतंत्र और संविधान की रक्षा जैसे मसले पर कुशवाहा समाज के बीच बड़ी बैठक की गई। भागलपुर के लोदीपुर इलाके में बसंतपुर विवाह भवन में कार्यक्रम का आयोजन था। मौके पर आरजेडी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रोफेसर सुरेश मेहता ने मीडिया को ब्रीफ करते हुए बताया कि आरक्षण और जाति गणना समाज के सामूहिक विकास के लिए जरूरी है। आने वाले समय में 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव का मुख्य मुद्दा भी रहेगा।

आगामी 5 सितंबर को पटना में आरजेडी बड़े पैमाने पर शहीद जगदेव बाबु की शहादत दिवस मनाएगी। उस बाबत इलाके के लोगों को आमंत्रित करने भागलपुर पहुंचे हैं। लगभग 500 लोगों की जमात में आरजेडी के प्रदेश उपाध्यक्ष इंजीनियर दिवाकर कुशवाहा के अलावा जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर यादव समेत कुशवाहा समाज के गणमान्य लोग मौजूद रहे।