Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

आरजेडी विधायक भाई बिरेन्द्र का बड़ा बयान, सीएम नीतीश को होना चाहिए प्रधानमंत्री उम्मीदवार..

BySumit ZaaDav

सितम्बर 30, 2023
GridArt 20230930 135211754

पटना: एक तरफ सीएम नीतीश कुमार ये कह रहे हैं कि उन्हें अपने लिए व्यक्तिगत तौर पर कुछ नहीं चाहिए, वो चाहते हैं कि सभी विपक्षी पार्टियां एकजुट होकर 2024 का लोकसभा चुनाव लड़े. दूसरी तरफ सीएम नीतीश की पार्टी यानि जेडीयू के कई नेता उनके अंदर पीएम बनने के सारे गुण मौजूद होने की बात कहकर उन्हें पीएम प्रत्याशी के तौर पर देख रहे हैं. वहीं, सत्ता में नीतीश की सहयोगी पार्टी आरजेडी द्वारा एक बार फिर से बिहार के सीएम नीतीश कुमार को ‘लॉलीपॉप’ दिया गया है. दरअसल, आरजेडी द्वारा कहा गया है कि नीतीश कुमार में पीएम बनने के सारे गुण हैं और उन्हें देश का प्रधानमंत्री बनना चाहिए।

RJD चीफ लालू यादव के करीबी माने जाने वाले RJD विधायक भाई वीरेंद्र ने इस बार एक बड़ा बयान दिया है. भाई विरेंद्र ने कहा कि बिहार जब भी अंगडाई लेता है तो देश में परिवर्तन होता है. महात्मा गांधी ने बिहार आकर अंग्रेजों भारत छोड़ों का नारा दिया था, तब देश को आजादी मिली थी. बिहार ने देश को पहला राष्ट्रपति दिया था. बिहार के ही लोकनायक जयप्रकाश नारायण ने संपूर्ण क्रांति का नारा दिया. पिछले साल 9 अगस्त को NDA को छोड़कर CM नीतीश कुमार महागठबंधन में शामिल हुए. जिसके बाद RJD-JDU ने BJP भगाओ देश बचाओ का नारा दिया।

भाई वीरेंद्र ने आगे कहा कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की पहल पर पूरे देश के विपक्षी दलों को एक साथ लाया गया. दोनों ने पूरे में घूम-घूमकर विपक्षी नेताओं को एकजुट करने का काम किया है. INDIA गठबंधन की 3-3 बैठकें हो चुकी हैं. उन्होंने आगे कहा कि हमारी चाहत है कि बिहार ने राष्ट्रपति दिया है और इस बार बिहार से ही देश का पीएम हो. उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार देश के पीएम बने यह हमारी इक्षा है।

हालांकि, भाई वीरेंद्र ने ये भी कहा कि INDIA गठबंधन में सीएम नीतीस के नाम पर पीएम कैंडिडेट के रूप में सहमति बने या ना बेने लेकिन मेरी निजी राय में नीतीश कुमार में PM बनने के सारे गुण हैं और वे पीएम उम्मीदवार बनें यह हमारी इक्षा है. वहीं, बीजेपी पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी सिर्फ लोगों में भ्रम फैलाती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *