Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

RJD MLA भाई वीरेन्द्र का प्रहार, कहा : लालू जी के नेतृत्व में देश की दिशा होगी तय

BySumit ZaaDav

जुलाई 11, 2023
GridArt 20230711 131151293

पटना: बिहार विधानमंडल के मानसून सत्र का आज दूसरा दिन है। बिहार विधानसभा परिसर में आरजेडी के विधायक भाई वीरेन्द्र ने बीजेपी पर तीखा प्रहार किया और बीजेपी को बड़का झूठा पार्टी करार दिया।भाई वीरेन्द्र ने कहा कि महागठबंधन की एकता को देखते हुए बीजेपी बौखलाहट में हैं, भाजपा पूरी तरह से बेचैन है। उनके नेता क्या बोलते हैं और क्या करते हैं, ये देश की जनता बखूबी देख और समझ रही है। बीजेपी के नेता बेचैनी में अनाप-शनाप बयान दे रहे हैं।

आरजेडी विधायक ने कहा कि बिहार ही वो धरती है, जहां देश की दिशा तय होती है। बिहार में 1942 में गांधी जी के नेतृत्व में अंग्रेजों भारत छोड़ो का नारा दिया गया था। यही बिहार है, जहां 1974 में छात्र नेता लालू प्रसाद के नेतृत्व में जेपी से आग्रह कर संपूर्ण क्रांति का नारा दिया गया था लिहाजा इस बार भी परिवर्तन तय है लिहाजा इस बार भी लालू प्रसाद के नेतृत्व में देश की दिशा तय की जाएगी।

इसके साथ ही भाई वीरेन्द्र ने कहा कि बीजेपी महागठबंधन के नेताओं को तोड़ने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि महागठबंधन की बैठक में नीतीश कुमार नाराज नहीं थे बल्कि उन्होंने विधायकों को बेतुके बयान से बचने की सलाह दी थी।

आरजेडी विधायक भाई वीरेन्द्र ने कहा कि उनकी कोई राजनीतिक औकात नहीं है। वहीं, शिक्षकों के मुद्दे पर भाई वीरेन्द्र ने कहा कि बिहार के टीचर भारतीय जनता पार्टी को बखूबी समझते हैं। सिर्फ अपने फायदे के लिए बीजेपी शिक्षकों का नाम ले रही है। आने वाले दिनों में जल्द ही नीतीश सरकार शिक्षकों के हित में फैसले लेने जा रही है। शिक्षकों की मांग पर विचार कर फैसला लिया जाएगा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *