Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

RJD विधायक का जमकर हुआ विरोध, एक तरफा केस किए जाने को लेकर कार्यकर्ताओं में नाराजगी

ByLuv Kush

सितम्बर 2, 2024
IMG 3912 jpeg

बिहार में राजद विपक्ष की सबसे मजबूत पार्टी है। वर्तमान में राजद संख्या बल में अभी भी सबसे आगे है। ऐसे में लोगों को विपक्षी पार्टी से भी काफी मदद की चाहत रखते है। लेकिन, कभी-कभी विपक्ष के नेताओं को विरोध भी सहन करना पड़ता था। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला जहानाबाद से निकल कर सामने आ रहा है। यहां राजद के विधायक को जमकर विरोध सहना पड़ा।

जानकारी के अनुसार, जहानाबाद सदर के स्थानीय राजद विधायक कुमार कृष्ण मोहन उर्फ सुदय यादव के देवरिया आवास के समीप कार्यकर्ताओं ने घेराव कर दिया और मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे। ऐसे में अचानक हुए इस विरोध से राजद के विधायक सुदय यादव परेशान और आश्चर्यचकित हो गए। उस समय उन्हें यह जानकारी नहीं मिली की अचनाक से उनका विरोध क्यों किया जा रहा है।

वहीं, विधायक का घेराव करने वाले लोगों ने बताया कि शहर के अंबेडकर चौक पर दो दिन पूर्व पुलिस और दुकानदारों में हुए विवाद के बाद एक तरफा केस किए जाने के कारण स्थानीय लोग नाराज हो गए थे और इसके बाद उन्होंने विधायक का घेराव किया है। लोगों का कहना था कि अंबेडकर चौक पर पुलिस और दुकानदारों में हुए विवाद के बाद पुलिस के द्वारा कुछ लोगों को गिरफ्तारी की गई है और इधर से जब हम लोग केस दर्ज करना चाहते हैं तो पुलिस केस नहीं ले रही है।

इसके बाद इस मामले में विधायक के पास भी हम लोग अपने फरियाद लेकर गए थे। लेकिन वह भी कुछ पहल नहीं कर रहे थे। हालांकि इस विरोध के बाद विधायक सुदय यादव दबाव में आ गए और उन्होंने अपने आवास से पैदल ही कार्यकर्ताओं के साथ एसडीपीओ आवास पर गए और मिलकर एसडीपीओ राजीव कुमार सिंह से इस मामले में उचित कार्रवाई करने का आग्रह किया। इसके साथ ही साथ कार्यकर्ताओं को यह भरोसा और विश्वास दिलाया कि इस मामले में पुलिस के द्वारा उचित कार्रवाई की जाएगी।