RJD MLA विजय मंडल ने सरकार और CM पर की आपत्तिजनक टिप्पणी, BJP ने की कार्रवाई की मांग

GridArt 20240726 132103082

बिहार विधानमंडल के मॉनसून सत्र के आखिरी दिन सदन में जोरदार हंगामा देखने को मिला. वहीं आरजेडी विधायक विजय मंडल के मुख्यमंत्री और सरकार को लेकर दिए बयान पर भी सत्ता पक्ष ने हंगामा किया है. सदन से बाहर निकलने के बाद जब विजय मंडल से पूछा गया कि उन्होंने आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया है, तो उन्होंने कहा कि मैंने जो शब्द कहा वो आपत्तिजनक नहीं है।

नीतीश कुमार को लेकर क्या कहा आरजेडी विधायक ने?: विजय मंडल ने कहा कि मैंने मुख्यमंत्री को लेकर यही बयान दिया है कि वो भ्रष्टाचार में लिप्त हैं. बोलते हैं कि राजस्व के चलते अपराध है तो उसमें रोक क्यों नहीं लगाते हैं, कौन रोक लगाएगा? सीओ डायरेक्ट पैसा ले रहा है.इन सबपर कौन रोक लगाएगा, मुख्यमंत्री ही लगाएंगे. सोन में पानी नहीं गया लेकिन उसपर बहस नहीं कराएंगे. रोज हत्या हो रही है लेकिन उसपर बहस नहीं होगा।

“यह पहला सत्र है जिसमें विपक्ष के सदस्यों को बोलने का मौका नहीं दिया गया. हमने भटियारा कहा है और यह संसदीय शब्द है. सरकार भटियारा है, जहां कोई कानून व्यवस्था नहीं है. बार-बार हम एक ही बात नहीं कहूंगा. मैंने जो टिप्पणी की है वह उचित है और पूरे होश-ओ-हवास में किया हूं.”- विजय मंडल, आरजेडी विधायक

बीजेपी ने की कार्रवाई की मांग: वहीं बिहार सरकार में पीएचईडी मंत्री नीरज कुमार बबलू ने विजय मंडल के बयान को लेकर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि ऐसे बयानों पर कार्रवाई होनी चाहिए. बीजेपी पत्र लिखकर आरजेडी विधायक पर एक्शन लेने की मांग करेगा।

“इस तरह की आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले पर निश्चित रूप से कार्रवाई होनी चाहिए. सदन और नेता की मर्यादा होती है. विधानसभा अध्यक्ष को विशेषाधिकार है, हम चाहते हैं कि आरजेडी विधायक पर कार्रवाई हो. हम इसकी लिखित रूप से पत्र लिखकर मांग करेंगे.”- नीरज कुमार बबलू, पीएचईडी मंत्री, बिहार

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.
Recent Posts