Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

आरजेडी विधायक की गाड़ी ने छात्र को उड़ाया, युवक को सड़क पर तड़पता छोड़कर भागे

ByLuv Kush

नवम्बर 2, 2024
GridArt 20230610 173208083

मुजफ्फरपुर में आरजेडी विधायक और पूर्व मंत्री इसराइल मंसूरी की गाड़ी ने बाइक सवार छात्र को उड़ा दिया। हादसे के बाद ड्राइवर गाड़ी लेकर फरार हो गया। घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जब आरजेडी विधायक से परिजनों ने फोन पर बात की तो विधायक ने कहा कि इलाज में जो भी खर्च आएगा दे दिया जाएगा। घटना सदर थाना क्षेत्र के भगवानपुर में बैंक ऑफ इंडिया की शाखा के पास की है।

घायल छात्र की पहचान मनियारी थाना क्षेत्र के मोहम्मद मुर्तजा के 17 साल के बेटे मोहम्मद फरदीन रुप में की गई है। फरदीन दसवीं का छात्र है, स्कूल के काम से भगवान से मझोलिया की तरफ बाइक से लौट रहा था। इसी दौरान यह हादसा हो गया। हादसे के बाद विधायक के ड्राइवर ने छात्रा को कहा कि साइड हो जाओ नमाज पढ़ने में देरी हो रही है। गार्ड और चालक नमाज पढ़ने के लिए पूर्व मंत्री इसराइल मंसुरी की गाड़ी लेकर निकले थे।

घायल मोहम्मद फरदीन ने बताया कि भागवानपुर् चौक से मौझौलिया चौक की तरफ से स्कूल जाने के दौरान विधायक की गाड़ी ने उसे रौंद डाला था। गार्ड और ड्राइवर उसे सड़क पर तड़पता छोड़कर भाग गए। वही पूरे मामले पर बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह कांटी के आरजेडी विधायक इसराइल मंसूरी ने कहा है गाड़ी में वह मौजूद नहीं थे। घटना हुई है जो भी इलाज का खर्च होगा वह उपलब्ध कराया जायेगा।