बिहार के सियासी गलियारे से बड़ी ख़बर सामने आ रही है कि RJD MLC सुनील कुमार सिंह को बड़ी राहत मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने RJD MLC सुनील कुमार सिंह की विधान परिषद सदस्यता बहाल कर दी है। सदन में कथित अशोभनीय व्यवहार के कारण उन्हें निष्कासित कर दिया गया था लेकिन अब देश की सर्वोच्च अदालत ने उनके पक्ष में फैसला सुनाया है। कोर्ट ने चुनाव आयोग द्वारा उनकी सीट पर उपचुनाव कराने की अधिसूचना को भी रद्द कर दिया है।
सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा?
सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में स्पष्ट किया कि सुनील कुमार सिंह का आचरण अनुचित था लेकिन उन्हें दी गई सजा अनुचित रूप से कठोर और असंगत थी। कोर्ट ने कहा कि किसी भी जनप्रतिनिधि के खिलाफ की गई कार्रवाई अनुशासनात्मक हो सकती है लेकिन उसकी सजा न्यायसंगत और संतुलित होनी चाहिए।।
नीतीश सरकार को झटका, आरजेडी में खुशी
इस फैसले को नीतीश सरकार के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। सुनील कुमार सिंह आरजेडी के कद्दावर नेता हैं और बिहार की राजनीति में मुखर रूप से नीतीश कुमार के खिलाफ बयानबाजी करते रहे हैं। वे लालू यादव के परिवार के बेहद करीबी माने जाते हैं और राबड़ी देवी उन्हें अपना भाई मानती हैं।
महागठबंधन सरकार के दौरान भी सुनील कुमार सिंह कई बार बिना नाम लिए नीतीश कुमार पर निशाना साधते रहे हैं। अब जब सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें राहत दी है, तो आरजेडी खेमे में जश्न का माहौल है।