पटनाः बिहार जनता दल यूनाईटेड (जदयू) प्रवक्ता नवल शर्मा ने शुक्रवार को कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार में कुछ तो खास है, जिसके चलते सब उनकी शागिर्दी के लिए बेचैन रहते हैं।
शर्मा ने शुक्रवार को कहा कि नीतीश कुमार की रणनीति और जनाकर्षण के आगे खासकर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के लोग नतमस्तक रहते हैं इसलिए कि नीतीश कुमार उस पारसमणि की तरह हैं, जिसके संपर्क में आने पर लोहा भी सोना बन जाता है। सारे बिहारवासी जानते हैं कि नीतीश कुमार की पूंजी कोई जातीय समीकरण या सांप्रदायिक ध्रुवीकरण नहीं है, बल्कि असली पूंजी विकास और सुशासन के प्रति उनकी प्रतिबद्धता है।
जदयू प्रवक्ता ने कहा कि कुमार की ईमानदारी और उनकी नीयत है। लोगों ने एक नि:स्वार्थ और निर्लिप्त संत की तरह उन्हें बिहार को आगे ले जाने की धुन में मगन देखा है। उनमें लालू यादव की तरह न धन जोड़ने की लिप्सा और न परिवार को आगे बढ़ाने की कोई ललक है, इसीलिए कुमार को बिहार की सभी जातियों और वर्गों का समर्थन है।