जब मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में पत्रकारों की पिटाई हो रही है तो बिहार में आम लोगों की क्या स्थिति होगी.
”बिहार में नीतीश कुमार का इकबाल खत्म हो गया है. यह बताने की जरूरत नहीं है. जेडीयू के सांसद अजय मंडल और जेडीयू नेता चाह रहे हैं कि पत्रकारों से मुख्यमंत्री को दूर रखा जाए. बिहार में जिस तरीके से अपराध बढ़ है वह जानकारी मुख्यमंत्री को नहीं हो सके.”– ऋषि मिश्रा, प्रवक्ता, आरजेडी
क्या है पूरा मामला? : यह पूरा मामला भागलपुर जिले का है. आरोप है कि समाचार संकलन कर रहे पत्रकारों के साथ हुई. मारपीट का आरोप जेडीयू सांसद अजय मंडल और उनके कार्यकर्ताओं पर लगा है.
इमरजेंसी लैंडिंग की खबर को लेकर बढ़ी हलचल : दरअसल, आज प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कटिहार में दौरा होना था. जिसको लेकर भागलपुर जिला प्रशासन को सूचना मिली थी कि विजिबिलिटी कम होने के कारण भागलपुर हवाई अड्डा पर मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग हो सकती है. जिसको लेकर प्रशासनिक अमला अलर्ट पर था.
प्रोटोकॉल के तहत गाड़ियों की हो रही थी जांच : सिटी एसपी अधिकारियों के साथ हवाई अड्डा परिसर में विधि व्यवस्था को लेकर तैनात थे. हवाई अड्डा के मुख्य गेट पर पुलिस अधिकारी प्रोटोकॉल के तहत सभी आने जाने वाले गाड़ियों की जांच पड़ताल कर रहे थे.
मुझ पर जानलेवा हमला हुआ, मोबाइल छीना : घटना के संबंध में पीड़ित पत्रकार कुणाल शेखर ने बताया कि, ”हम समाचार संकलन कर रहे थे. मोबाइल से वीडियो बना रहे था. इसी दौरान एक सांसद लिखी हुआ गाड़ी को हवाई अड्डा के गेट पर रोककर पुलिस प्रोटोकॉल के तहत जांच कर रही थी. इसी दौरान उस गाड़ी का वीडियो बना लिया, जिसको लेकर सांसद भड़क गए और वह अपने चार गुंडे के साथ आए और मेरे साथ मारपीट करने लगे. मोबाइल भी छीन लिया.”
घायल पत्रकार अस्पताल में भर्ती : पत्रकार कुणाल शेखर और सुमित कुमार को सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. इसके बाद घटना के संबंध में तिलका मांझी थाना में लिखित में शिकायत देकर मामला दर्ज किया गया है.
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.