राजद के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव का एक वीडियो सामने आया है। ये वीडियो बिहार बीजेपी ने अपने X अकाउंट से बुधवार को शेयर करते हुए लिखा है कि ‘देखिए, शराबबंदी कानून की धज्जियां उड़ाते राजद के मुख्य प्रवक्ता!’
42 सेकेंड के वीडियो में शक्ति सिंह यादव बनियान और अंडरवियर पहने सोफे पर बैठे हैं। उनके सामने एक टेबल पर भरे हुए ग्लास रखे हैं। खाने की चीजें भी हैं। इस दौरान उनके आसपास कई लोग भी बैठे हैं।
शक्ति सिंह बोले-यह निजता का हनन है
शक्ति सिंह यादव अपने ऊपर लगाए गए आरोपों पर पहले तो कुछ भी बोलने से बचते रहे। इसके बाद उन्होंने कहा कि यह हमारी निजता का हनन है, इसलिए इस पर फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं देंगे।
आरजेडी शराबबंदी के पक्ष में नहीं- बीजेपी
वहीं, इस मामले पर बीजेपी प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने कहा कि एनडीए की सरकार शराबबंदी में पूरी तरह खड़ी है, लेकिन आरजेडी के प्रवक्ता इसका सेवन करते नजर आ रहे हैं। इनका बस चले तो गली-गली में शराब की नदी बहा देंगे। लेकिन, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सुशासन में ये संभव नहीं है। शराबबंदी के समर्थन में पूरा बिहार एक साथ है, लेकिन राजद के नेता शराबबंदी के पक्ष में नहीं है। परिणाम उन्हें भुगतना होगा।
साल 2015 में बने थे विधायक
शक्ति यादव पहली बार साल 2015 में राजद के टिकट से हिलसा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़े और जीत गए। इसके बाद 2020 में भी हिलसा से चुनाव लड़े, लेकिन हार गए थे। इसके बाद पार्टी ने उन्हें मुख्य प्रवक्ता बनाया है।