भागलपुर लोदीपुर पुलिस ने बालू के अवैध रूप से खनन करने के आरोप में राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश सचिव मोहम्मद अफान आर्यन को गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में पुलिस को काफी वक्त से सूचना मिल रही थी।
बताया जा रहा है कि पुलिस को गुप्त सूचना था कि राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश सचिव द्वारा अवैध तरीके से बालू का खनन कर बाजार में ऊंचे दामों पर बेचा जाता था, जिसको लेकर पुलिस काफी समय से कार्रवाई की फिराक में थी।
जानकारी के मुताबिक आज जैसे ही लोदीपुर थाना के पास आरजेडी के प्रदेश सचिव का बालू लोडेड ट्रैक्टर जा रहा था, तभी पुलिस ने पकड़ लिया और फिर आरजेडी के प्रदेश सचिव मोहम्मद अफान आर्यन को बुलाया और पूछताछ के बाद अवैध बालू खनन के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।