राजद ने स्टार प्रचारकों की सूची चुनाव आयोग को सौंपी

RJD

पटना। राजद ने उप चुनाव को लेकर स्टार प्रचारकों की सूची चुनाव आयोग को भेज दी है । गुरुवार को मिली जानकारी के अनुसार इस सूची में राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव,तेज प्रताप यादव, राजद के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दूल बारी सिद्दीकी, पूर्व मंत्री आलोक कुमार मेहता, प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, संसदीय दल के नेता अभय कुशवाहा, पूर्व मंत्री जयप्रकाश नारायण यादव, सांसद मीसा भारती, संजय यादव, सुधाकर सिंह सहित कुल 40 प्रमुख नेताओं के नाम शामिल है।

अबतक 31 ने किए नामांकन

तरारी, रामगढ़, इमामगंज और बेलागंज के उपचुनाव को लेकर गुरुवार तक 31 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। तरारी में 10, रामगढ़ में 7, इमामगंज में 4 और बेलागंज में 10 नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं। गुरुवार को बेलागंज में राजद प्रत्याशी विश्वनाथ कुमार सिंह, जन सुराज पार्टी के मो. अमजद, जदयू की मनोरमा देवी व अन्य ने पर्चा भरा।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.