पीएम मोदी के बिहार दौरे को लेकर आरजेडी ने निशाना साधा है. आरजेडी प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव का कहना है कि पीएम मोदी बिहार आकर आधी अधूरी योजना का उद्घाटन कर रहे हैं, जो कहीं से भी उचित नहीं है. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने उन्हें 39 सांसद जीता कर दिया था लेकिन कभी भी बिहार के विकास के लिए उन्होंने कोई काम नहीं किया।
शक्ति सिंह यादव ने कहा कि अब चुनाव का समय आ गया है तो आधे अधूरे योजनाओं का उद्घाटन करने प्रधानमंत्री बिहार आ रहे हैं बिहार की जनता जान रही है, प्रधानमंत्री किस तरह से बिहार के लोगों को जुमलेबाजी में फंसाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन इस बार बिहार की जनता उनके चक्कर में नहीं पड़ने वाली है।
शक्ति सिंह यादव ने ये भी कहा कि जब बिहार झारखंड अलग हुआ था, उस समय से ही हम लोग मांग कर रहे थे कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिलना चाहिए, लेकिन बिहार को अभी तक विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिला है. चुनावी मौसम आया है तो लॉलीपॉप दिखाने का काम बीजेपी के लोग कर रहे हैं. जनता सब कुछ देख रही है. जिस तरह से यह आधी अधूरी योजनाओं का उद्घाटन बिहार में किया जा रहा हैं एक-एक योजनाओं का पर्दाफाश आरजेडी करेगी और जनता बताएगी कि नरेंद्र मोदी की सरकार ने बिहार के लिए कुछ नहीं किया है।