राघोपुर (वैशाली)। पूर्व डिप्टी सीएम सह नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव शनिवार को राघोपुर में थे। पार्टी कार्यकर्ता को सदस्यात दिलाते हुए बोले कि हमारी सरकार बनेगी तो ‘माई-बहिन मान’ योजना के तहत सभी महिलाओं के खाते में हर महीने 2500 रुपए देने का काम करेंगे। वृद्धा और दिव्यांग पेंशन को 1500 रुपए कर दिया जाएगा। यही नहीं सूबे में बिजली कंपनियों की स्मार्ट तरीके से बेहाल जनता को राहत देने का काम भी हमारी पार्टी सरकार बनते ही करेगी। उन्होंने कहा कि हर परिवार को 200 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी।
राघोपुर विधानसभा क्षेत्र के मोहनपुर पंचायत स्थित सामुदायिक भवन परिसर एवं मलिकपुर पंचायत में पार्टी कार्यकर्ता को राजद की सदस्यता दिलवाने के बाद उपस्थित भीड़ को उन्होंने संबोधित किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के हाथों को मजबूत करने की अपील की।