सुलतानगंज में स्मार्ट मीटर एवं बाढ़ प्रभावित क्षेत्र घोषित करने की मांग को लेकर राजद कार्यकर्ताओं ने प्रखण्ड मुख्यालय में दिया धरना

Screenshot 20241002 073630 WhatsApp

भागलपुर : सुलतानगंज प्रखण्ड मुख्यालय परिसर में राजद प्रखण्ड अध्यक्ष कैलाश प्रसाद यादव के नेतृत्व में राजद कार्यकर्ताओं ने स्मार्ट मिटर में अधिक बिल एंव बाढ़ प्रभावित क्षेत्र को घोषित करने की मांग को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया| इस दौरान राजद जिला अध्यक्ष चन्द्रशेखर प्रसाद यादव, राजद महिला जिला अध्यक्ष सीमा जयसवाल, राजद प्रखण्ड अध्यक्ष कैलाश प्रसाद यादव ने मिडिया को बताया कि स्मार्ट मिटर नहीं यह स्मार्ट चीटर है जो गरीबों के घरों में अधिक बिल विभाग के द्वारा दिया जा रहा है स्मार्ट मिटर कंपनी एंव बिहार सरकार की मिलि भगत है होने पर पुरे बिहार में करोड़ों रुपये की अबैध वसुली की जा रहीं हैं और बाढ़ प्रभावित क्षेत्र को अबतक बिहार सरकार बाढ़ प्रभावित क्षेत्र घोषित नहीं किया है।

बाढ़ पिडित परिवार आज दाने दाने के लिए मौहताज हो गयी है ऐसी सरकार को कानों में रुद नहीं आयी है बिहार सरकार अगर स्मार्ट मिटर नहीं हटाती हैं और बाढ़ प्रभावित क्षेत्र को बाढ़ घोषित नहीं करतीं हैं तो प्रखण्ड मुख्यालय से सडक तक आंदोलन होगा और ऐसी सरकार को आनेवाले विधायक चुनाव में उखाड़ फेकने का काम करेगें की बात कही| वही धरना के अन्त में महामहिम राज्यपाल के नाम से प्रखण्ड कार्यालय में विडिओ संजीव कुमार को एक ज्ञापन सौंपा गया|इस दौरान राजद जिला महासचिव शिशिर कुमार सिंह, प्रखण्ड उपाध्यक्ष दिलिप कुमार यादव, जिला अल्पसंख्यक अध्यक्ष मो. मेराज, जिला उपाध्यक्ष पंचायती राज प्रकोष्ठ मुकेश ठाकुर,पंचायत अध्यक्ष राज किशौर ठाकुर, जिला महासचिव डाक्टर नईम उद्दिन, प्रखण्ड प्रधान महासचिव शशि रंजन सिंह, अल्पसंख्यक जिला उपाध्यक्ष मंजुर आलम, महेशी पंचायत अध्यक्ष अमर राज उर्फ धर्मवीर, पुर्व मुखिया असियाचक संतोष कुमार, शंभु मंडल, विजय यादव, किरण भारती, कंचन देवी सहित इत्यादि राजद कार्यकर्ता मौजूद थे।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.