आरजेडी ने अमित शाह से चिट्ठी लिखकर मांगी MP मनोज झा के लिए सुरक्षा, बताया जान का खतरा

GridArt 20230929 115124705

पटना: मनोज झा की सुरक्षा को लेकर राष्ट्रीय जनता दल : ने चिंता जताई है. इसके लिए पार्टी की ओर से गृह मंत्री अमित शाह से सुरक्षा बढ़ाने की भी मांग की गई है. आरजेडी ने अमित शाह से अपील की है कि जिस तरह से राज्यसभा सांसद मनोज झा को जानलेवा धमकी दी जा रही है यह चिंता का विषय है. उनकी सुरक्षा बढ़ाई जाय. आरजेडी ने मांग की है कि उन्हें Y श्रेणी की सुरक्षा दी बता दें कि ये चिट्ठी आरजेडी के लेटरहेड से पूर्व विधायक ऋषि मिश्रा सह आरजेडी के प्रवक्ता ने लिखी है।

चिट्ठी में लिखा गया है कि “धमकी देने वालों में भाजपा विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने गर्दन तक काटने की बात कही है. पूर्व सांसद ने तो जीभ काट कर आसन तक फेंकने की बात कही है. पूर्व मंत्री सह विधायक नीरज बबलू ने भी जीभ काटने की धमकी दी है. इस आक्रोश और तल्खी भरे वक्तव्य से मनोज झा जी को जान को खतरा भी हो सकता है.” ऐसे में दलील दी गई है कि मनोज झा को सुरक्षा की सख्त आवश्यकता है।

चिट्ठी में ये भी कहा गया है कि “प्रो मनोज झा जी बुद्धिजीवी, सभ्य व शांत प्रवृति के इंसान है. अपने बौद्धिक वक्तव्य के कारण श्रेष्ठ सांसद खिताब भी प्राप्त किया है. जिससे बिहार और देश का गौरव बढ़ा है. ऐसे गौरवशाली प्रतिभा के धनी व्यक्ति संरक्षण सरकार का कर्तव्य भी है. अतः अनुरोध है कि प्रो० मनोज झा को वाई श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की जाए।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.
Recent Posts