Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

आज RJD का 27वां स्थापना दिवस, प्रदेश कार्यालय में लालू करेंगे झंडोत्तोलन

BySumit ZaaDav

जुलाई 5, 2023
GridArt 20230705 114354732

पटना: राष्ट्रीय जनता दल आज यानी 5 जुलाई को अपना 27वां स्थापना दिवस मना रहा है. इस दौरान पार्टी सुप्रीमो लालू यादव राजधानी स्थित पार्टी के प्रदेश कार्यालय में झंडोत्तोलन करेंगे. 5 जुलाई 1997 को दिल्ली में आयोजित एक भव्य समारोह में लालू यादव ने अपने साथियों के साथ मिलकर आरजेडी की स्थापना की थी. आज स्थापना दिवस के अवसर पर प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं।

आरजेडी प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने बताया कि पटना में पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित समारोह के अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव सबसे पहले झंडोत्तोलन करेंगे. साथ ही युवा आरजेडी और छात्र आरजेडी के साथियों द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष को सलामी दी जाएगी. उसके बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा समारोह का उद्घाटन किया जाएगा. इस अवसर पर पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता भी उपस्थित रहेंगे।

5 जुलाई 1997 को लालू यादव ने जनता दल से अलग होकर राष्ट्रीय जनता दल का गठन किया था. स्थापना से लेकर 2005 तक पार्टी लगातार सत्ता में रही लेकिन उसके बाद से 2015 तक विपक्ष में रही. इस बीच 2010 के विधानसभा चुनाव में पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा. हालांकि 2015 में पार्टी सत्ता में जरूर वापस आई लेकिन जुलाई 2017 में फिर सत्ता से बेदखल हो गई. पिछले एक साल से आरजेडी सत्ता में है. आरजेडी का मुख्य जनाधार बिहार और झारखंड में है. फिलहाल दोनों जगह पार्टी सत्ता में बनी हुई है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *