राजद के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने बीजेपी के नेताओं को बहुत कुछ कह दिया, बोले-हाथ बांध दिया है

GridArt 20230716 111357405

आरजेडी प्रवक्ता मनोज झा ने कहा कि बिहार को केंद्र की सहानुभूति की जरूरत नहीं है, हमें हमारा हक मिलना चाहिए. राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव और डिप्टी सीएम लगातार बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग करते रहे हैं. हम सब जानते हैं कि कोई भी राज्य केंद्र की मदद के बिना तरक्की नहीं कर सकता, इसके बावजूद बिहार को उसका वाजिब हक नहीं मिल रहा है।

मनोज झा ने कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिलना चाहिए. हमारे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने राजनीति से इतर विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग की है. हमारी पार्टी लंबे समय से इसकी मांग करती रही है लेकिन बार-बार बिहार का कागज दिल्ली में गुम हो जाता है।

मनोज झा ने कहा कि जाति आधारित गणना हर किसी के लिए जरूरी है. उन्होंने कहा कि हमारी पॉलिसी मेकर को पता होना चाहिए कि टारगेट क्या है. अगर टारगेट तय नहीं होगा तो पैसे बर्बाद हो जाएंगे. सामाजिक पृष्ठभूमि के साथ आर्थिक पृष्ठभूमि की जनगणना अगर नहीं होती है तो इसका मतलब है कि आपकी नियत में खोट है।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.