राजद के बागी विधायक चेतन आनंद को मिला बड़ा तोहफा ! आवास पर पहुंचकर सीएम नीतीश ने दी बधाई, सरकार बनाने का किया दावा

IMG 9658

नीतीश कुमार को विधानसभा में बहुमत साबित करने में सबसे बड़े मददगारों में एक रहे राजद के बागी विधायक चेतन आनंद के लिए बुधवार का दिन बेहद खास रहा. जहां एक ओर राजद ने चेतन आनंद की विधानसभा सदस्यता रद्द करने के लिए विधानसभा अध्यक्ष से मांग कर रखी है, वहीं दूसरी ओर चेतन आनंद को अब सरकारी आवास भी मिल गया है. यानी करीब एक साल पाला बदले होने के बाद भी उनकी विधानसभा सदस्यता तो नहीं गई लेकिन सरकारी आवास जरुर मिल गया.

वहीं चेतन आनंद को मिले सरकारी आवास के गृह प्रवेश के अवसर पर सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी पहुंचे. उन्होंने  चेतन आनंद सहित उनके माता-पिता जदयू सांसद लवली आनंद और पूर्व सांसद आनंद मोहन को बधाई दी. आनंद मोहन दम्पत्ति ने सीएम नीतीश का स्वागत किया.

सरकार बनाने का किया दावा

चेतन आनंद को नए सरकारी आवास मिलने के बाद बुधवार को उन्होंने दावा किया कि एक बार फिर से बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी. विधानसभा चुनाव में एनडीए को बहुमत आएगा.

सदस्यता रद्द करने की मांग 

पिछले दिनों ही राजद ने चेतन आनंद सहित अन्य बागी विधायकों की सदस्यता रद्द करने को लेकर विधानसभा अध्यक्ष को एक पत्र सौपा था. लालू यादव की पार्टी ने कहा कि एक साल होने को आ गए हैं लेकिन अभी तक दल-बदल कानून के तहत चेतन सहित अन्य बागी विधायकों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है. इनकी सदस्यता जल्द से जल्द रद्द की जानी चाहिए. हालाँकि सदस्यता रद्द करने पर अभी तक कोई फैसला नहीं आया है. वहीं अब चेतन को नया सरकारी आवास भी मिल गया है.