बिहार की 8 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी में RLJD, कर्पूरी जयंती पर होगा ‘शक्ति प्रदर्शन’

GridArt 20240107 093751724

शेखपुरा:पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर की जयंती को लेकर राष्ट्रीय लोक जनता दल की ओर से शेखपुरा के पटेल चौक स्थित एक निजी सभागार में बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जितेंद्र नाथ ने की. उन्होंने प्रेस वार्ता कर लोकसभा चुनाव के लिए प्रमुख रूप से आठ संसदीय क्षेत्र पर चुनाव लड़ने की तैयारी करने की बात कही. पटना में कर्पूरी जयंती मनाए जाने का निर्णय लिया गया है. इसके लिए शेखपुरा से एक हजार से ज्यादा कार्यकर्ता पटना के लिए रवाना होंगे. उसकी तैयारी में जुटने के लिए शनिवार को बैठक आयोजित की गई थी।

आने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए पार्टी ने प्रमुख रूप से आठ लोकसभा सीटों को चिन्हित करने का काम किया है. वैसे पार्टी सभी 40 सीटों पर तैयारी कर रही है. जमुई लोकसभा सीट पर एनडीए का कोई भी प्रत्याशी लड़ेगा, हमारी तैयारी इसी तरह रहेगी. हम मजबूती के साथ मुख्य रूप से काराकाट, सीतामढ़ी, जहानाबाद, वाल्मीकिनगर, सुपौल सहित अन्य क्षेत्रों में तैयारी कर रहे हैं”- जितेंद्र नाथ, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, राष्ट्रीय लोक जनता दल

नीतीश जी पलटने नहीं सलटने वाले हैं’:पत्रकारों के सवाल के जवाब में जानकारी देते हुए जितेंद्र नाथ ने कहा कि नीतीश कुमार अब पलटने वाले नहीं है, वह सीधे सलटने वाले हैं. उन्होंने कहा कि आरजेडी की जो आधार वोट बैंक है, उनका विश्वास नीतीश कुमार पर नहीं रहा. वहीं जो नीतीश कुमार के वोटर्स हैं, उनका एक पैसा भी विश्वास आरजेडी नेतृत्व पर नहीं है. उन्होंने कहा कि दोनों मिल जाए या कहीं पलट जाए लेकिन 2024 में सभी सलट जाएंगे।

कर्पूरी ठाकुर ने दिया आरक्षण’:इस बैठक में जानकारी देते हुए राष्ट्रीय लोक जनता दल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जितेंद्र नाथ ने कहा कि आरक्षण को लेकर लोग बड़े-बड़े दावे कर रहे हैं. चाहे वह नीतीश कुमार हो या लालू यादव लेकिन 1978 के दशक में कर्पूरी ठाकुर ने पिछड़ा और अति पिछड़ा के आरक्षण की बात की थी. उन्होंने कहा कि जिस समय उत्तर भारत में आरक्षण की कल्पना भी कोई नहीं कर सकता था. उन्होंने ना मात्र पिछड़ों को बल्कि 27 प्रतिशत आरक्षण में अति पिछड़ों को भी उनका अधिकार दिया, जो कोई नहीं कर सकता था।

 

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.