बिहार की सड़कों को दुरुस्त करेगी रोड एम्बुलेंस

road

पटना। राज्य के शहरी इलाकों की तर्ज पर अब गांव की सड़कों को भी रोड एम्बुलेंस से दुरुस्त किया जाएगा। ग्रामीण कार्य विभाग ने एजेंसियों को अनिवार्य रूप से रोड एम्बुलेंस रखने का निर्देश दिया है। खासकर विभाग की नई गाइडलाइन जिसमें ग्रामीण सड़कों को बेहतर बनाए रखना है। उसके लिए रोड एम्बुलेंस अनिवार्य कर दिया गया है। विभाग ने इस व्यवस्था को पहली बार लागू करने का निर्णय लिया है।

ग्रामीण कार्य विभाग के तहत सड़कों को अभी पांच साल तक मेंटेन किया जा रहा है। इसमें से 26 हजार किलोमीटर सड़कें इस अवधि से बाहर हो गई है। ऐसे में विभाग ने इन सड़कों को नए सिरे से मेंटेन करने का निर्णय लिया है। इसके लिए ग्रामीण सड़क सुदृढ़ीकरण एवं प्रबंधन कार्यक्रम लागू किया गया है।

इस योजना के तहत उन सभी सड़कों को शामिल किया जाएगा जो पांच साल की मरम्मत अवधि से बाहर हो चुकी है। इस योजना के लिए विभाग ने एसओपी (मानक संचालन प्रक्रिया) तैयार की है। इसके तहत सड़कों को सात साल तक मेंटेन किया जाएगा। विभाग ने इस योजना के तहत वैसी सड़कों को भी शामिल करने का निर्णय लिया है जो अंतर प्रखंड, अंतर जिला की महत्वपूर्ण सड़कें हैं। जिन प्रखंडों के अन्तर्गत चयनित पथों की लंबाई अधिक होगी, उसके प्रशासनिक नियंत्रण वाले कार्य प्रमंडल द्वारा उक्त पथ का पुननिर्माण, उन्नयन या नवीनीकरण व अन्य कार्य कराए जाएंगे। प्रखंडवार व अनुमंडलवार सड़कों का पैकेज तैयार कर निविदा के माध्यम से कार्य संपन्न कराया जाएगा। इन सड़कों का निर्माण करने के लिए संवेदकों को रोड एम्बुलेंस (रैपिड रिस्पांस व्हीकल) रखना अनिवार्य होगा। अगर तय समय के अनुसार सड़कों की मरम्मत नहीं हो पाई तो संवेदकों पर कार्रवाई की जाएगी।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.