Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

पटना से औरंगाबाद होते हुए हरिहरगंज तक बनेगी सड़क

ByKumar Aditya

दिसम्बर 19, 2024
road

पटना। नौबतपुर से हरिहरगंज सड़क के चौड़ीकरण के लिए डीपीआर बनाई जा रही है। जल्द ही इसका निर्माण शुरू होगा। इसका निर्माण शुरू होने से न केवल पटना से औरंगाबाद बल्कि झारखंड का सफर भी आसान होगा।

दरअसल बुधवार को राज्यसभा में भाजपा सांसद डॉ. भीम सिंह ने पटना से औरंगाबाद होते हुए मेदिनीनगर (पलामू) सड़क जिसे एनएच 139 कहा जाता है, के बिहार वाले भाग का चौड़ीकरण नहीं किए जाने का मामला उठाया था। इसके जवाब में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि बिहार से झारखंड के बीच एनएच-139 पर 33.76 किलोमीटर सड़क फोरलेन बनायी जा रही है। झारखंड के पलामू के पड़वा मोड़ (मेदिनीनगर) से बिहार के पटना तक आने वाली इस सड़क का निर्माण कार्य अप्रैल 2025 तक पूर्ण कर लिया जायेगा। शिलदाग गांव से हरिगंज तक की यह सड़क 29.26 किलोमीटर तक झारखंड में है। जबकि ये सड़क 4.5 किमी बिहार में पड़ती है। झारखंड में पड़ने वाले पड़वा मोड़ से शिलदाग तक के लिए डीपीआर तैयार करने का कार्य सौंपा गया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *