पटना में गूंजेगी फाइटर जेट की दहाड़! 22-23 अप्रैल को गंगा किनारे दो दिवसीय एयर शो

IMG 3631IMG 3631

पटना, बिहार।

बिहार की राजधानी पटना एक ऐतिहासिक और रोमांचक पल की गवाह बनने जा रही है। भारतीय वायुसेना 22 और 23 अप्रैल को शौर्य दिवस के अवसर पर पटना के जेपी गंगा पथ पर भव्य एयर शो का आयोजन कर रही है। इस आयोजन में वायुसेना की सूर्यकिरण एरोबैटिक टीम के नौ हॉक-132 जेट विमान आसमान में शौर्य और कौशल का अद्भुत प्रदर्शन करेंगे।

क्या है एयर शो?

एयर शो एक सार्वजनिक कार्यक्रम होता है जिसमें वायुसेना अपने लड़ाकू विमानों के जरिए एरोबैटिक्स और हवाई करतब दिखाती है। इसका उद्देश्य आम जनता को भारतीय वायुसेना की ताकत, तकनीक और शौर्य से रूबरू कराना होता है। इस शो में विमानों की गति, नियंत्रण और फॉर्मेशन फ्लाइंग जैसे हैरतअंगेज करतब देखने को मिलते हैं।

दो दिनों तक चलेगा रोमांच, बच्चों और आम लोगों के लिए खास इंतज़ाम

एयर शो के पहले दिन यानी 22 अप्रैल को आम नागरिकों और बच्चों के लिए कार्यक्रम आयोजित होगा। जबकि 23 अप्रैल को विशेष अतिथियों के लिए प्रदर्शन होगा। जिला प्रशासन के अनुसार पूरे प्रदेश से बड़ी संख्या में लोगों के पटना पहुंचने की संभावना है, खासकर बच्चों में इस आयोजन को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है।

एडीएम राजीव रौशन ने जानकारी दी कि, “एयर शो को लेकर बच्चों की संख्या ज्यादा होने के कारण 22 अप्रैल को उनके लिए विशेष व्यवस्था की गई है। 23 अप्रैल को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत कई अन्य अतिथि भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।”

सूर्य किरण एरोबैटिक टीम का प्रदर्शन

भारतीय वायुसेना की सूर्य किरण टीम नौ जेट विमानों के साथ आकाश में जबरदस्त फॉर्मेशन फ्लाइंग, रोल्स, लूप्स और कोऑर्डिनेशन के करतब दिखाएगी।

23 अप्रैल को सुबह 10:15 से 12:15 बजे तक, पटना का आसमान देशभक्ति और गर्व की भावना से सराबोर होगा।

सुरक्षा और यातायात व्यवस्था कड़ी

कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर बिहार सरकार और पटना जिला प्रशासन द्वारा स्टेट लेवल की तैयारियां की जा रही हैं:

  • जेपी गंगा पथ की एक लेन 23 अप्रैल को पूरी तरह बंद रहेगी।
  • दूसरी लेन से सिर्फ आवश्यक सेवाओं के वाहन ही गुजर सकेंगे।
  • एलसीटी घाट से कृष्णा घाट तक पैदल आवाजाही की अनुमति होगी।
  • गंगा नदी में नौका परिचालन पर अस्थायी रोक लगाई गई है, ताकि शो में कोई व्यवधान न हो।
  • एलसीटी घाट पर ही वाहनों की पार्किंग होगी, जहां से लोग पैदल एयर शो देखने जाएंगे।

पटना में पहली बार ऐसा भव्य आयोजन

यह पहली बार है जब पटना जैसे ऐतिहासिक शहर में इतना बड़ा और रोमांचक एयर शो आयोजित हो रहा है। इससे न केवल आम नागरिकों को भारतीय वायुसेना की ताकत देखने का मौका मिलेगा, बल्कि यह आयोजन देशभक्ति, गर्व और रोमांच का अनोखा संगम भी साबित होगा।

whatsapp